दिग्गज कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने सेल्स में एक नया रेकॉर्ड बनाया है। कंपनी ने सिर्फ 6 महीने में 2 लाख से ज्यादा भारत स्टेज VI (BS6) वीकल्स सेल किए हैं। कंपनी ने इस साल अप्रैल में अपना पहला BS6 वीकल मारुति सुजुकी बलेनो (Maruti Suzuki Baleno) का फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च किया था। इसके बाद अप्रैल में ही कपनी ने BS6 Alto 800 लॉन्च की थी।


कंपनी के पास हैं ये BS6 मॉडल्स
दोनों कार BS6 डेडलाइन से एक साल पहले ही भारत में सेल के लिए उपलब्ध हो गईं। मौजूदा समय में कंपनी के Swift, Dzire, Ertiga, XL6 और हाल ही में लॉन्च हुई S-Presso जैसे मॉडल्स BS6 कंप्लायंट हैं। मौजूदा समय में BS6 मॉडल्स में 800cc थ्री सिलिंडर इंजन, 1.0 लीटर थ्री सिलिंडर मोटर, 1.2 लीटर फोर सिलिंडर इंजन और लेटेस्ट 1.5 लीटर K15 फोर सिलिंडर पेट्रोल इंजन उपलब्ध है।



कंपनी ने हाल ही में BS6 कंप्लायंट Maruti S-Presso लॉन्च की थी। इसकी शुरुआती कीमत 3.69 लाख रुपये है। यह सिर्फ पेट्रोल इंजन में बाजार में उतारी गई है। Maruti S-Presso 4 वेरियंट लेवल में उपलब्ध है, जिनमें Standard, LXI, VXI, and VXI+ शामिल हैं। कार में 10 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। इसकी शुरुआती कीमत 3.69 लाख रुपये है। यह सिर्फ पेट्रोल इंजन में बाजार में उतारी गई है। Maruti S-Presso 4 वेरियंट लेवल में उपलब्ध है, जिनमें Standard, LXI, VXI, and VXI+ शामिल हैं। कार में 10 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।



मारुति एस-प्रेसो में 1.0-लीटर का बीएस6 पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 67hp का पावर और 90Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस है। टॉप वेरियंट्स में ऑटोमेटेड मैन्युअल ट्रासमिशन (AMT) का ऑप्शन भी दिया गया है।


మరింత సమాచారం తెలుసుకోండి: