भारतीय बाजार में ज्यादा माइलेज देने वाली कई बाइक्स मौजूद हैं, इनमें Bajaj CT100 भी शामिल है। इस बाइक का माइलेज दमदार है और इसकी कीमत भी कम है। 

 


कितने सीसी का है इंजन
Bajaj CT100 में फोर स्ट्रॉक, सिंगल सिलेंडर, नेचुरल एयर कूल्ड इंजन दिया है। इसमें 102 सीसी का इंजन है, जो 7500 आरपीएम पर 7.7 पीएस की पावर और 5500 आरपीएम पर 8.24 का टॉर्क देता है।  

 

कुल वजन
Bajaj CT100 का कुल वजन करीब 110 किलो है। इसमें 10 लीटर का फ्यूल टैंक भी दिया गया है। वहीं, इस बाइक की लंबाई 1,945 एमएम जबकि चौड़ाई 7,52 एमएम है।  

 


कीमत और माइलेज 
Bajaj CT100 की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 33,402 रुपये से शुरू है। वहीं, इस बाइक का माइलेज 90 किमी प्रतिलीटर है। Bajaj CT100 के फ्रंट में 110 ड्रम और रियर में 110 ड्रम ब्रेक दिया गया है।  

 


बता दें कि माइलेज के मामले में Baja CT100 के अलावा Bajaj Platina भी जबरदस्त है। Bajaj Platina की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 39,987 से शुरू है। वहीं, इसका माइलेज 90 किमी प्रतिलीटर है।  

 

Baja CT100 के अलावा Bajaj Platina भी जबरदस्त है। Bajaj Platina की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 39,987 से शुरू है। वहीं, इसका माइलेज 90 किमी प्रतिलीटर है।

మరింత సమాచారం తెలుసుకోండి: