कारों की बिक्री घटने से तकरीबन सभी कार कंपनियां परेशान हैं और ग्राहकों को लुभाने के लिए तरह-तरह के डिस्काउंट ऑफर कर रही हैं। जापानी कार कंपनी Nissan अपनी अकेली SUV Nissan Kicks पर शानदार डिस्काउंट ऑफर कर रही है। कंपनी अप्रैल 2020 से पहले गाड़ियों के स्टॉक को खत्म करना चाहती है, जिसके चलते इतनी छूट ऑफर की जा रही है। इस SUV की टक्कर Kia Seltos और Hyundai Creta से है।

 

 

1.15 लाख रुपये का डिस्काउंट
निसान ने किक्स पर चल रहे ऑफर को रेड वीकेंड का नाम दिया है। ऑफर के तहत कंपनी 1.15 लाख रुपये का डिस्काउंट दे रही है, जिसमें 40 हजार रुपये तक कैश डिस्काउंट, 40 हजार रुपये तक एक्सचेंज बोनस, 10 हजार रुपये तक का कारपोरेट डिस्काउंट, 20,500 रुपये तक एक्सटेंडेड वारंटी और देश के 1500 शहरों में रोडसाइड असिस्टेंस दे रही है। वहीं कंपनी का यह भी दावा है कि वह इस कार पर 36 महीनों के लिए 6.99 फीसदी की ब्याज दर पर ऋण देगी।   

 

एक्स-शोरूम कीमत 9.50 लाख रुपये
निसान ने अपनी इस कार को इस साल की शुरुआत में लॉन्च किया था और इस कार ने Terrano जगह ली थी। वहीं किक्स को मुकाबला कॉम्पैक्ट एसयूवी बाजार में Hyundai Creta, Renault Duster, Kia Seltos और Maruti S-Cross से है। निसान किक्स की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 9.55 लाख रुपये है। इस प्राइस रेंज के साथ यह कॉम्पैक्ट एसयूवी हुंडई क्रेटा, रेनो कैप्चर और मारुति एस-क्रॉस को टक्कर देती है।

 

 

पेट्रोल और डीजल दोनों में उपलब्ध
किक्स वर्तमान में पेट्रोल और डीजल इंजन दोनों विकल्पों के साथ उपलब्ध है। निकास किक्स की लंबाई 4384 एमएम, चौड़ाई 1813 एमएम और ऊंचाई 1656 एमएम है। वहीं इसका व्हीलबेस 2673 एमएम है। किक्स में एच4के 4 सिलेंडर 1.5 लीटर 1498सीसी का पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 106 पीएस की पॉवर और 142 एनएम का टॉर्क देता है। वहीं डीजल वेरियंट के9के 4 सिलेंडर 1.5 लीटर 1461सीसी का इंजन दिया गया है, जो 110 पीएस की पॉवर और 240 एनएम का टॉर्क देता है। पेट्रोल इंजन 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और डीजल इंजन 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है।

 

 


फीचर्स
साथ ही पहली बार ऑटो एसी, 400 लीटर का बूट स्पेस, कूल्ड इलुमिनेटेड ग्लोव बॉक्स का फीचर दिया गया है। किक्स का ग्राउंड क्लियरेंस 210 एमएम है। एसयूवी में रेन सेंसिग वाइपर, इंटेलिजेंट टैरेस कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, ऑटो हैडलैंप्स का फीचर दिया गया है। निसान किक्स में पहली बार 360 डिग्री का डिस्प्ले का फीचर दिया गया है। वहीं डेशबोर्ड पर 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। ये फीचर 30 लाख की महगी कारों में ही आते हैं। इसके अलावा 4 एयरबैग्स, हिल होल्ड, एबीएस, ईबीडी, निसान कनेक्ट एप, एलईडी प्रोजेक्टर हैडलैंप्स, 17 इंच अलॉय व्हील्स, ऑटो एसी, 100 किग्रा की कैपेसिटी वाला रूफ रेल्स दिया गया है।

మరింత సమాచారం తెలుసుకోండి: