2019 ऑटो सेक्टर के लिए बेहद उत्साहजनक भले ही न रहा हो, लेकिन इस साल एसयूवी कैटेगरी में लॉन्च हुई तीन नई गाड़ियों MG Hector, Kia Seltos और Hyundai Venue ने लॉन्च हुईं, जिन्होंने पूरे ऑटोमोबाइल सेक्टर को रणनीति बदलने पर मजबूर कर दिया। खास बात ये रही कि इन कारों को Google पर भी खूब सर्च किया गया। जानते हैं गूगल पर सर्च हुई टॉप 10 ट्रेंडिंग कारों के बारे में...

 

10) Toyota Glanza
कीमत- 6.98 लाख से 8.90 लाख रुपये तक।

ग्लैंजा मारुति सुजुकी की रीबैज वर्जन प्रीमियम हैचबैक बलेनो ही है, जिसे टोयोटा अपनी ब्रैंडिंग के साथ बेच रहा है। टोयोटा इस कार के साथ अलग से ऑफ्टर सेल्स सर्विस भी ऑफर कर रहा है। ग्लैंजा में बीएस6 1.2 लीटर डुअल जेट माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल इंजन लगा है। इस कार का मुकाबला ह्यूंदै आई20, होंडा जैज, फॉक्सवैगन पोलो, मारुति सुजुकी बलेनो औप आने वाली वई टाटा अल्ट्रोज से है।   


9) Hyundai Grand i10
कीमत- 5.97 लाख से 6.50 लाख रुपये
NIOS कीमत- 5.00 लाख से 7.99 लाख रुपये

ग्रैंड आई10 दो वर्जन के साथ में बाजार में आती है। ग्रैंड आई10 NIOS को ह्यूंदै ने इसी साल ही लॉन्च किया है, इसे नेक्स्ट जेनरेशन ग्रैंड आई10 कहा जा सकता है। नया मॉडल न केवल साइज में बड़ा है, बल्कि पुरानी गाड़ी के मुकाबले इसमें कई नए फीचर भी हैं। इस कार का मुकाबला मारुति सुजुकी स्विफ्ट, फोर्ड फिगो और फ्रीस्टाइल से है। Hyundai की मिडसाइज हैचबैक Grand i10 NIOS में 1.2L Kappa पेट्रोल (BS-6) इंजन मिलता है, जो 83 पीएस की पावर और 114 एनएम का टॉर्क देता है। इसका मैनुअल वेरियंट 20.07 किमी प्रति लीटर और ऑटोमैटिक वेरियंट 20.5 किमी प्रति लीटर का माइलेज देता है।

 

8) Renault Triber
कीमत- 4.95 लाख रुपये से 6.63 लाख रुपये तक

रेनो ने अपनी सब-4 मीटर एमपीवी कार को इस साल ही लॉन्च किया था। अगस्त में लॉन्चिंग के बाद से कंपनी अभी तक ट्राइबर की 18 हजार यूनिट बेच चुकी है। वहीं नवंबर में ट्राइबर 6071 यूनिट्स के साथ एमपीवी कारों में दूसरे नंबर पर रही है। इस कार में सात लोग आसानी से बैठ सकते हैं। इसमें 625 लीटर का बूटस्पेस मिलता है। वहीं अर्टिगा में 550 लीटर का बूट स्पेस है। इसमें 1.0 लीटर का डुअल वीवीटी सिस्टम वाला तीन सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 6250 आरपीएम पर 71 बीएचपी पावर और 3500 आरपीएम पर 96 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है।

कंपनी ने कार के इंजन को पांच-स्पीड मैन्युअल और एएमटी गियरबॉक्स में उपलब्ध कराया है। इसके टॉप मॉडल के साथ 15 इंच के अलॉय व्हील और बाकी मॉडल्स के साथ 14 इंच के व्हील दिए गए हैं। ट्राइबर के डैशबोर्ड पर आठ इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है। जो एप्पल कारप्ले, एंड्रॉइड ऑटो, नेविगेशन, USB और ब्ल्यूटूथ कनेक्टिविटी और एचबीएसी यूनिट के साथ है। अंत में सबसे महत्वपूर्ण बात इस गाड़ी की कीमत कितनी है।

 


7) Honda Civic
कीमत- 17.94 लाख से 22.35 लाख रुपये तक।

होंडा ने इस साल 10वीं पीढ़ी की सिविक लॉन्च की थी। इस कार कंपनी 2.5 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है। 1.6 लीटर का डीजल मैनुअल इंजन इस सेगमेंट में सबसे ज्यादा 26.8 किमी प्रति लीटर का माइलेज देता है। वहीं 1.8 लीटर का BS6 ऑटोमैटिक पेट्रोल इंजन 16.5 किमी प्रति लीटर का माइलेज देता है। वहीं होंडा सिविक के डिजाइन की बात करें, तो दसवीं पीढ़ी की सिविक पहले से ज्यादा स्टाइलिश है और पीछे से कूपे लुक दिया गया है। सिविक में क्रोम ट्रीटमेंट दिया गया है। होंडा पिछले कुछ समय से अपनी कारों में क्रोम का खूब इस्तेमाल कर रही है, चाहे वह अमेज हो या होंडा सिटी या फिर होंडा सीआर-वी। सिविक में बोनेट लाइंस, रेक्टांगुलर हेडलाइट्स दी गई हैं।

 

6) Kia Seltos
कीमत- 9.69 लाख रुपये से 16.99 लाख रुपये तक।

किआ मोटर्स केवल गाड़ी के दम पर देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी बन गई है और ऑटो सेक्टर में कंपनी ने चौथा स्थान हासिल किया है। खास बात यह है कि सेल्टोस ने देश में सबसे आखिर में एंट्री की थी। किआ का दावा है कि उसने अपनी इस बीएस6 इंजन वाली एसयूवी को बीएस4 ईधन पर बिना किसी परेशानी के एक लाख किमी तक चलाया है। देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप एसयूवी में शामिल सेल्टोस 1.5 लीटर पेट्रोल और 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ आती है। इसका 1.5 लीटर इंजन 115 पीएस की पावर और 144 एनएम का टॉर्क देता है।

जबकि 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 140 पीएस की पावर और 242 एनएम का टॉर्क देता है। सेल्टोस बीएस6 1.5 लीटर डीजल इंजन के साथ भी आती है, जो 115 पीएस की पावर और 250 एनएम का टॉर्क देता है। 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन 16.5 से 16.8 किमी प्रति लीटर, 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 16.1 किमी से 16.5 किमी प्रति लीटर और 1.5 लीटर डीजल इंजन 21 किमी प्रति लीटर से 18 किमी प्रति लीटर का माइलेज देता है। इसका मुकाबला क्रेटा, निसान किक्स, रेनो कैप्चर, मारुति एस-क्रॉस, टाटा हैरियर और एमजी हेक्टर से है।

 


5) Mahindra XUV300         
कीमत- 8.30 लाख से 12.69 लाख रुपये तक।

इस साल फरवरी में लॉन्च हुई देश की एसयूवी बनाने वाली कंपनी Mahindra & Mahindra सब-4मीटर सब कॉम्पैक्ट एसयूवी Mahindra XUV300 BS6 इंजन के साथ आती है। कंपनी ने हाल ही में XUV300 को 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल BS6 इंजन के साथ लॉन्च किया है। महिंद्रा XUV300 में आने वाला नया BS6 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 5,000 आरपीएम पर 110 बीएचपी की पावर और 2,000-3,500 आरपीएम पर 200 एनएम का टॉर्क देगा। वहीं यह 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आएगी। बीएस6 इंजन वाली इस गाड़ी की बेस W4 वेरियंट की एक्स-शोरूम कीमत 8.30 लाख रुपये से शुरू होगी, वहीं टॉपएंड W8 डुअल टोन वेरियंट की कीमत 11.99 लाख रुपये तक होगी। जबकि इसके बीएस4 बेस वेरियंट की कीमत 8.10 लाख रुपये थी।
 


4) MG Hector
कीमत- 12.48 लाख रुपये से 17.28 लाख रुपये तक

एमजी मोटर ने हेक्टर को इस साल जून में लॉन्च किया था। MG की हेक्टर देश की पहली इंटरनेट कार है। इसमें 10.4 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया गया है, यह एंड्राइड ऑटो व एप्पल कारप्ले के साथ आता है। यह इस गाड़ी का सबसे बड़ा आकर्षण का केंद्र भी है।  हेक्टर  का ओवरआल डिजाइन आकर्षित करता है और इसमें भरपूर स्पेस भी मिलता है। हेक्टर में पैनारोमिक सनरूफ, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप, 360 डिग्री कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, लेदर सीट, 6 एयरबैग, ABS के साथ EBD और एलईडी लैंप जैसे फीचर्स खास हैं। MG हेक्टर में तीन इंजन ऑप्शन मिलेंगे, इसमें 1.5 लीटर पेट्रोल, 1.5 लीटर पेट्रोल हाइब्रिड और 2.0 लीटर डीजल इंजन मिलेगा।

वही माइलेज की बात करें तो हेक्टर hybrid का 15.81 kmpl की माइलेज देगी। जबकि इसका पेट्रोल मॉडल 14.16 kmpl (मैनुअल) और 13.96 kmpl (DCT) की माइलेज देगा। जबकि इसका 2.0 लीटर डीजल इंजन 17.41 kmpl का माइलेज देगा। हेक्टर की डाइमेंशन की बात करें, तो इस सेगमेंट में यह सबसे लंबी गाड़ी है, जिसकी लंबाई 4,655 एमएम, 1,835 एमएम चौड़ाई, 1,760 एमएम ऊंचाई और इसका व्हीलबेस 2,750 एमएम है। इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 192 एमएम का है।

 

3) Toyota Fortuner
कीमत- 27.83 लाख से 33.85 लाख रुपये तक।

प्रीमियम एसयूवी सेगमेंट में टोयोटा फॉर्च्यूनर का कोई तोड़ नहीं है। टोयोटा फॉर्च्यूनर इन दिनों देश में 10 साल पूरे होने पर जश्न मना रही है और इस सालTRD सेलेब्रिटी एडिशन लॉन्च किया है। अप्रैल 2019 में कंपनी ने इसमें माइल्ड अपडेट दिया था और कुछ नए फीचर लेदर सीट्स, हीट रिजेक्शन ग्लासेज और बेज अपहोलस्ट्री जैसे फीचर दिए थे। टोयोटा फॉर्च्यूनर में 2.7 लीटर का पेट्रोल और 2.8 लीटर का डीजल इंजन मिलता है। डीजल इंजन वाली टोयोटा फॉर्च्यूनर में 4x4 वेरियंट मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है। इसका मुकाबला फोर्ड इंडीवर, स्कोडा कोडिएक, महिंद्रा अल्टूरस जी4 और इसुजु मैक्स से है।
 

 

2) Hyundai Venue
कीमत- 6.50 लाख से 11.11 लाख रुपये तक।

ह्यूंदै की सब-4 मीटर एसयूवी Hyundai Venue ने आते ही धमाका मचा दिया। नवंबर में ब्रेजा के बाद बिकने वाली यह दूसरे नंबर की कार है। नवंबर में वेन्यू की 9,665 यूनिट्स की बिक्री हुई। वेन्यू में तीन इंजन का ऑप्शन हैं। इसमें एक डीजल और दो पेट्रोल इंजन है। इसमें 1,396 सीसी का डीजल इंजन, 1197 और 998 सीसी का दो पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह मैनुअल और ऑटोमैटिक टांसमिशन में उपलब्ध है। माइलेज के मामले में Hyundai Venue कई गाड़ियों के मुकाबले बेहतर है।

कंपनी के दावे के अनुसार Hyundai Venue का पेट्रोल इंजन 17.52 और डीजल इंजन का माइलेज 23.7 किमी प्रतिलीटर है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत  6.50 लाख रुपये से शुरू है। Hyundai Venue का लुक बोल्ड है और साइड से यह क्रेटा की तरह दिखती है। इसका मुकाबला टाटा की Nexon और Maruti Suzuki Baleno जैसी कारों से है।

Hyundai Venue में मौजूद फीचर्स की बात करें तो इसमें केसकेडिंग ग्रिल, स्प्लिट हेडलैम्प्स, प्रोजेक्टर फॉग लैम्प्स, एलईडी टेललैम्प्स, 16-इंच डायमंड कट अलॉय वील्ज और साइड में स्ट्रॉन्ग कैरेक्टर लाइन्स दी गई हैं। साथ ही इसमें प्रीमियम लेजर कट फिनिश डैशबोर्ड और फैब्रिक और लेदर फिनिश सीट्स दी गई हैं। Hyundai Venue 10 रंगों में उपलब्ध है।


1) Maruti Suzuki Baleno
कीमत- 5.59 लाख रुपये से 8.90 लाख रुपये तक।

मारुति की प्रीमियम हैचबैक कार बलेनो को इस साल गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किया गया। फेसलिफ्टेड बलेनो को इस साल जनवरी में उतारा था, जिसमें पहली बार BS6 इंजन दिया गया था। मारुति ने अपनी इस प्रीमियम हैचबैक कार को दो इंजन 1.2 लीटर के12बी और 1.2 लीटर डुअलजेट माइल्ड हाईब्रिड इंजन के साथ लॉन्च किया था। दोनों इंजन बीएस6 उत्सर्जन मानकों के मुताबिक हैं। बलेनो का मैनुअल ट्रांसमिशन वाला वेरियंट 21.01 किमी प्रति लीटर और सीवीटी वेरियंट 19.56 किमी प्रति लीटर का माइलेज देता है। वहीं बलेनो 1.3 लीटरक डीजल इंजन के साथ भी आती है, लेकिन कंपनी इस इंजन को बंद करने का पहले ही एलान कर चुकी है।

మరింత సమాచారం తెలుసుకోండి: