नयी दिल्ली। एप्पल ने आईफोन 11 सीरीज में तीन नए स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। इस सीरीज में आईफोन 11 प्रो और आईफोन 11 प्रो मैक्स स्मार्टफोन आते हैं, जिनके फीचर एक जैसे है, सिर्फ इनके स्क्रीन साइज में अंतर है। दोनों ही स्मार्टफोन एक जैसे फीचर के साथ आते हैं। 


आईफोन 11 प्रो 5.8 इंच के सुपर रेटिना एक्सडीआर डिस्प्ले के साथ आता है। जबकि आईफोन 11 प्रो मैक्स 6.5 इंच के सुपर रेटिना एक्सडीआर डिस्प्ले के साथ आता है। दोनों ही फोन में एचडीआर सपोर्ट दिया मिलता है। 


एप्पल ने इन दोनों स्मार्टफोन में ट्रू टोन डिस्प्ले, वाइड कलर डिस्प्ले, हैप्टिक टच, फिंगरप्रिंट रजिस्टेंट कोटिंग, मल्टीपल लैंगवेज सपोर्ट दिया है। ये स्मार्टफोन स्पैश, वॉटर और डस्ट रजिस्टेंट हैं और आईपी 68 रेटिंग के साथ आते हैं। कंपनी ने दोनों ही फोन में ए13 बियोनिक्स चिप दिए गए हैं, जो थर्ड जनरेशन न्यूरल इंजन के साथ आते हैं। 


कैमरा की बात करें तो दोनों ही स्मार्टफोन में 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड, वाइड और टेलीफोटो कैमरा फईचर दिया गया है। फोन में विभिन्न कैमरा मोड जैसे- पैनोरोमा, नाइट मोड आदि मिलते हैं। वहीं फ्रंट में एफ 2.2 अपर्चर का 12 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। जो पोर्टरेट मोड और डेप्थ सेंसर के साथ आता है। 


आईफोन 11 प्रो और आईफोन 11 प्रो मैक्स दोनों में ब्लूटूथ 5.0, एनएफसी, जीपीएस, डिजिटल कंपास, वाईफाई, वीडियो कॉलिंग, वोएलटीई, वाईफाई कॉलिंग आदि सुविधा मिलती है। 


कंपनी का दावा है कि आईफोन 11 प्रो में 18 घंटे का वीडियो प्ले बैक टाइम मिलता है, जबकि आईफोन 11 प्रो मैक्स में 20 घंटे का वीडियो प्ले टाइम मिलता है। दोनों ही फोन 18 वॉट के एडॉप्टर के साथ आते हैं। इन दोनों में वायरलेस चार्जिंग फीचर मिलता है। जिसकी मदद से इसे 30 मिनट में 50 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है। आईफोन 11 प्रो की कीमत 999 डॉलर (लगभग 71 हजार रुपए) और आईफोन 11 प्रो मैक्स की कीमत (लगभग 79 हजार रुपए) है। ये स्मार्टफोन 27 सितंबर से उपलब्ध होंगे।



మరింత సమాచారం తెలుసుకోండి: