इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) ने एमटेक की फीस को 10 गुना बढ़ाने का फैसला किया है। 2020 के शैक्षणिक सत्र से शुरू होने वाले सत्र से तीन सालों के दौरान बारी बारी से इजाफा करके इस फीस को 2 लाख किया जाएगा।  इसके अलावा पहली बार आईआईटी काउंसिल ने फैसला किया है कि फैकल्टी सदस्यों की परफॉर्मेंस जांचने का सिस्टम भी लाया जाएगा। जो फैकल्टी मेंबर का अच्छा रिजल्ट नहीं देगा, उसे बाहर किया जाएगा। 


अभी आईआईटी में एमटेक की वार्षिक फीस 20 हजार से 50 हजार तक है। आईआईटी एजुकेशन की लागत सालाना प्रत्येक छात्र पर करीब 7 लाख रुपये आती है। नाम न बताने की शर्त पर एक अधिकारी ने कहा कि 2 लाख पर भी काफी आर्थिक सहायता दी गई है। 


इसके अलावा 23 IITs की योजना है कि कुछ एमटेक स्टूडेंट्स को हर माह मिलने वाले 12,400 रुपये की धनराशि का भुगतान भी रोका जाए। जो स्टूडेंट्स गेट एग्जाम पास करके एमटेक करते हैं उन्हें ये राशि हर माह मिलती है।

మరింత సమాచారం తెలుసుకోండి: