बिग बॉस 13 विवादों में घिर गया है. सोशल मीडिया पर इस शो विरोध हो रहा है. लोगों का कहना है कि बिग बॉस के जरिए लव जिहाद के बढ़ावा दिया जा रहा है. बिग बॉस को बैन करने की मांग हो रही है. ऑल इंडिया ट्रेडर्स ने शो को बैन करने के लिए केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को पत्र लिखा है.


बिग बॉस में विवाद पहले एपिसोड से ही शुरू हो गया है. इस बार बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल को घर की मालकिन बनाया गया है. पहले एपिसोड में घर की मालकिन यानी अमीषा पटेल ने सभी कंटेस्टेंट को एक टास्क दिया था, जिसका विरोध भी सोशल मीडिया पर हो रहा है.


बिग बॉस में विवाद पहले एपिसोड से ही शुरू हो गया है. इस बार बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल को घर की मालकिन बनाया गया है. पहले एपिसोड में घर की मालकिन यानी अमीषा पटेल ने सभी कंटेस्टेंट को एक टास्क दिया था, जिसका विरोध भी सोशल मीडिया पर हो रहा है.


कंटेस्टेंट ने टास्क शुरू किया, लेकिन वो ज्यादा राशन इकट्ठा नहीं कर पाए. क्योंकि मुंह से एक दूसरे को सामान देने में सबको दिक्कत हो रही थी. कंटेस्टेंट सब्जी, चाय पत्ती, प्याज और अंडे एक दूसरे को देने की कोशिश करते हैं.


कंटेस्टेंट ने टास्क शुरू किया, लेकिन वो ज्यादा राशन इकट्ठा नहीं कर पाए. क्योंकि मुंह से एक दूसरे को सामान देने में सबको दिक्कत हो रही थी. कंटेस्टेंट सब्जी, चाय पत्ती, प्याज और अंडे एक दूसरे को देने की कोशिश करते हैं.


रूल के हिसाब घर की कंटेस्टेंट माहिरा शर्मा ने अपना बेड असीम रियाज के साथ शेयर किया है. यानी अब असीम और माहिरा एक बेड का इस्तेमाल कर रहे हैं. इससे भी दर्शकों को काफी परेशानी है. उनका कहना है कि जानकर इस शो में हिंदू लड़की के साथ एक मुस्लिम लड़के को सुलाया जा रहा है.


सी बीच सोशल मीडिया पर इससे जुड़ी एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर वायरल हो रही है. दावा किया जा रहा है कि बिग बॉस टीवी शो अपने यहां 'लव जिहाद' को बढ़ावा दे रहा है. इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि यह पोस्ट भ्रामक है.


कैट ने केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को लिखे पत्र में कहा, शो से अश्लीलता को बढ़ावा दिया जा रहा है. बिग बॉस से हमारे देश के पुराने पारंपरिक, सामाजिक और सांस्कृतिक मूल्यों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. टीआरपी और मुनाफे की लालसा में बिग बॉस के जरिए देश में सामाजिक समरसता को धूमिल किया जा रहा है.



మరింత సమాచారం తెలుసుకోండి: