प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने व्यावसायी और एक्टर शिल्पा शेट्टी और उसके पति राजकुंद्रा को अंडरवर्ल्ड डॉन इकबाल मिर्ची से कथित तौर पर संबंध को लेकर समन भेजा है। उन्हें समन भेजकर 4 नवंबर को पेश होने को कहा गया है।


गौरतलब है कि अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के करीबी इकबाल मिर्ची के प्रोपर्टी डील की ईडी की तरफ से जांच की जा रही है। इसमें जांच एजेंसी ने बॉलीवुड कनेक्शन का पता चला है। जिसके बाद शिल्पा शेट्टी और राजकुंद्रा को ईडी की तरफ से इस केस में समन का फैसला किया गया है।



ईडी को 225 करोड़ की प्रोपर्टी डील में मुख्य भूमिका निभानेवाले गिरफ्तार अभियुक्त रणजीत सिंह बिंद्रा के साथ राजकुंद्रा को व्यावसायिक लेन-देन का पता चला है।



बिंद्रा की कंपनी ने शिल्पा शेट्टी की कंपनी में 44.11 करोड़ रुपये निवेश किए थे और 31.54 करोड़ रुपये का ब्याज रहित कर्ज दिया था. शिल्पा की कंपनी को अप्रैल, 2017 से मार्च 2018 के बीच 30.45 करोड़ रुपये और अप्रैल, 2016 से मार्च 2017 के बीच 117.17 करोड़ रुपये का कर्ज भी मिला था. राज कुंद्रा से इन्हीं सौदों के बारे में पूछताछ की जाएगी.





మరింత సమాచారం తెలుసుకోండి: