बॉलीवुड के लोकप्रिय गीतकार प्रसून जोशी ने उन लोगों को जवाब दिया है, जो लंदन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके इंटरव्यू पर कई सवाल उठाते रहे हैं। सेंसर बोर्ड अध्यक्ष ने कहा कि लोग किसी को इतनी आसानी से नाम दे देते हैं, तो इससे मेरे बारे में नहीं, बल्कि उनके बारे में ज्यादा पता चलता है। प्रसून जोशी ने 'साहित्य आजतक' कार्यक्रम में सभी आरोपों का जवाब दिया।


आपकी जानकारी के​ लिए बता दे कि इस दौरान उन्होंने लंदन में पीएम मोदी और उनके बीच हुए सवाल-जवाब को लेकर भी बातचीत की। दरअसल, इस इंटरव्यू को लेकर कहा जाता है कि प्रसून जोशी ने इस दौरान पीएम मोदी से नेगेटिव सवाल नहीं पूछे थे। ऐसे में प्रसून जोशी ने कहा, 'मैं ऐसा क्यों करता, जब हम एक दूसरे देश में विदेशी निवेश को आकर्ष‍ित करने के लिए गए थे?'


अपने बयान में प्रसून जोशी ने 'फकीरी' वाले सवाल को लेकर कहा कि मैंने उनमें कुछ फकीरी का भाव देखा है और मुझे यह काफी रोचक लगा। उन्होंने आगे कहा, 'आज के इस वक्त में उनके जैसे नि:स्वार्थ व्यक्ति हैं, जो अपना काम इतनी गंभीरता से कर रहे हैं, तो हमें उनकी तारीफ करनी चाहिए। उनके अंदर की फकीरी इस वजह से है क्योंकि वह अपने लिए कुछ नहीं कर रहे बल्कि देश के लिए कर रहे हैं। मैं इसे खुद में अपनाने की कोशिश करता हूं। 'प्रसून जोशी ने पीएम मोदी से एक सवाल किया था- 'एक फकीरी है आपके साथ। कहां से आई है फकीरी?' जो काफी सुर


మరింత సమాచారం తెలుసుకోండి: