
- ap-assembly-sessions-2019
- 2019
- 2020
- media
- citizenship amendment bill 2019
- sbi
- bp
- boy 5 bad habbit
- anna hazare
- telangana high court disha case
- asaduddin owaisi
- scheduled caste
- basketball player fined for not showing team sprit
- sushmita sen
- politics
- sakshi
- shikhar dhawan
- rangoli chandel targets alia bhatt

छत्तीसगढ़ी फिल्मों की अभिनेत्री माया साहू पर शनिवार को अज्ञात युवकों ने भिलाई में तेजाब फेंक कर जानलेवा हमला किया गया। उनका हाथ और गला बुरी तरह जल गया है। उनके सिर पर किसी भारी चीज से हमला भी किया गया है। गंभीर रूप से घायल माया को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत खतरे से बाहर है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार, माया साहू (24) शनिवार को अपनी सहेली मीता चौहान से मिलने उनके घर जा रही थीं। वह अपने घर से बमुश्किल 100 मीटर दूर ही पहुंची होंगी कि दो अज्ञात युवकों ने रोका और गाली-गलौज शुरू कर दी। इसी दौरान एक युवक ने माया के सिर पर किसी भारी चीज से वार कर दिया और तरल रसायन फेंक दिया। इसके बाद दोनों भाग गए। रसायन चेहरे पर ना पड़कर दाहिने हाथ पर गिरा, जिससे वह झुलस गई। वह चिल्लाने लगीं। युवती की आवाज सुनकर आस-पास के लोग इकट्ठा हो गए। तुरंत उनके परिजनों को घटना की सूचना दी गई। परिवार वाले घायल माया को तुरंत उपचार के लिए लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल ले गए, जहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। घायल युवती का इलाज चिकित्सों द्वारा किया जा रहा है पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उस पर एसिड फेंका गया है। आरोपितों को वह नहीं पहचानती।

संदिग्धों से पूछताछ कर रही है पुलिस
भिलाई सुपेला के थाना प्रभारी बृजेश कुशवाहा ने बताया कि दो अज्ञात आरोपितों के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है। कुछ संदिग्ध लोगों से पूछताछ की जा रही है। तरल पदार्थ तेजाब है या कोई और केमिकल, इसकी भी जांच होगी। अभिनेत्री पर हमले के बाद पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई है। परिजन और आस-पास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। घटना की जानकारी लेकर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
Please do not make derogatory comments, comments those attack any person directly, indirectly, comments those create societal pressures, comments those are not ethical & moral. Please do support us to moderate and remove the comments which doesn't fit to this comment policy - India Herald Group