सोशल मीडिया पर यूजर्स के एक ग्रूप ने शुक्रवार सुबह दावा किया कि सलमान खान की आने वाली फिल्म 'दबंग 3' में कथित तौर पर हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का काम किया गया है, जिसके बाद से ट्विटर पर हैश टैग 'बायकाट दबंग 3' ट्रेंड करने लगा।

 

यूजर्स ने दावा किया कि 'हुड हुड दबंग' गाने में एक साधु भगवा कपड़ों में गिटार बजाकर नाचता हुआ दिखाई दे रहा है, जो कि हिंदुओं की भावना और संस्कृति के खिलाफ है और इससे छवि को खराब करने की कोशिश की जा रही है। इसी के चलते यूजर्स ने फिल्म को बायकॉट करने की बात कही है।

 

ट्विटर पर शुक्रवार सुबह से ही लोग इस बारे में अपना गुस्सा प्रकट करते हुए ट्वीट कर फिल्म के बहिष्कार की बात कह रहे हैं। इसी के चलते ट्विटर पर हैश टैग 'बायकाट दबंग 3' ट्रेंड करने लगा है।

 

एक यूजर ने लिखा, "हैश टैग 'बायकाट दबंग 3' फिल्म में नदी किनारे आपत्तिजनक तरीके से संतों को सलमान खान के साथ डांस करते हुए दर्शाया गया है। जिनमें से कुछ पश्चिमी तरीके से गिटार बजाते हुए भी दिखाई दे रहे हैं।"

మరింత సమాచారం తెలుసుకోండి: