मुंबई। 17वीं लोकसभा चुनावों में सत्तारूढ़ बीजेपी और विपक्षी दलों ने ग्‍लैमर वर्ल्‍ड से कई चेहरों को टिकट दिया है। भाजपा ने जहां सनी देओल को गुरदासपुर, पंजाब से चुनावी समर में उतारा तो कांग्रेस ने उर्मिला मातोंडकर को मुंबई नॉर्थ संसदीय क्षेत्र की जिम्मेदारी सौंपी। कई बॉलीवुड सेलेब्स ने ऐसे ऑफर ठुकराए भी। इनमें फिल्ममेकर अनुराग कश्यप और रेसलर संग्राम सिंह भी शामिल हैं। अनुराग का कहना है कि उन्हें कांग्रेस की ओर से टिकट की पेशकश की गई थी। हालांकि, उन्होंने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया। अनुराग का मानना यह भी है कि अगर भाजपा चुनाव जीती तो भी मोदी दोबारा प्रधानमंत्री नहीं बन पाएंगे।
Image result for anurag kashyap images
अनुराग ने कहा कि मेरा अपना पॉलिटिकल स्‍टैंड है। मैं ट्विटर पर बीजेपी सरकार द्वारा पूरे नहीं किए गए वादों की हमेशा निंदा करता रहता हूं। बतौर नागरिक मेरा हक बनता है कि सिस्‍टम को हकीकत से वाकिफ कराता रहूं। मुझे कांग्रेस ने टिकट ऑफर किया था। लेकिन मैंने मना कर दिया। मैं एक फिल्‍ममेकर हूं। और मैं फिल्‍में बनाना अच्‍छी तरह से जानता हूं। लेकिन, जिम्‍मेदार नागरिक के तौर पर मैं सरकारों से सवाल भी करता रहूंगा। मुझे पूरा विश्‍वास है कि जनता इस बार सरकार से हिसाब लेगी। बीजेपी अगर जीती भी तो पीएम मोदी नहीं, पार्टी से कोई और बनने वाला है।




మరింత సమాచారం తెలుసుకోండి: