नयी दिल्ली। अक्षय कुमार के कनाडा सिटिजनशिप पर चल रहे बवाल के बीच, एक सोशल मीडिया यूजर ने उन पर झूठी सफाई देने का आरोप लगाया है। यूजर ने अपनी बात सच साबित करने के लिए कुछ ट्वीट भी किए हैं। दरअसल अक्षय कुमार की नागरिकता पर चल रहे विवाद के बीच उन्होंने एक क्लैरिफिकेशन ट्वीट किया था। जिसमें लिखा था कि वह 7 साल से कनाडा नहीं गए। इस पर एक सोशल मीडिया यूजर ने अक्षय कुमार पर झूठ बोलने का आरोप लगाया और ट्वीट शेयर की। इनमें से एक ट्वीट सिंगर मीका का है। यह 9 मार्च 2014 का ट्वीट है। मीका ने ट्वीट किया है, गुडमॉर्निंग। अक्षय कुमार, राज कुंद्रा, शिल्पा शेट्टी, राहुल खन्ना के साथ शानदार पार्टी की। मीका के ट्वीट में हैशटैग दिया है किशोर लूला टोरोंटो। 

दूसरे स्क्रीनशॉट में अक्षय कुमार टोरोंटो के एक होटल में टीना विरमानी के संगीत में और एक तस्वीर में शादी में नजर आ रहे हैं। अक्षय ने ट्विटर पर सफाई देते हुए लिखा था, 'मुझे समझ नहीं आता कि मेरी नागरिकता को लेकर लोग बेवजह इंट्रेस्ट लेकर नेगेटिविटी क्यों फैला रहे हैं। मैंने कभी नहीं छिपाया कि मेरे पास कनाडा का पासपोर् है। यह बात भी सच है कि मैं बीते सात साल से कनाडा नहीं गया। मैं भारत में काम करता हूं, अपने सारे टैक्स भारत में ही अदा करता हूं।

इतने साल में मुझे कभी किसी के सामने भारत के लिए अपना प्यार साबित नहीं करना पड़ा। यह निराश करने वाली बात है कि बिना मतलब के विवाद में मेरी नागरिकता को बार-बार घसीटा जा रहा है। यह मामला पर्सनल, लीगल, नॉन पॉलिटिकल होने के साथ ऐसा है जिससे किसी को मतलब नहीं होना चाहिए। आखिर में मैं उन छोटी-छोटी चीजों में अपना योगदान देता रहूंगा, और भारत को और मजबूत बनाता रहूंगा।' 

अक्षय की नागरिकता पर सवाल इस इलेक्शन के दौरान उठे जब वह अपनी वाइफ ट्विंकल खन्ना के साथ वोट देने नहीं पहुंचे। 


మరింత సమాచారం తెలుసుకోండి: