मुंबई। बॉलिवुड अभिनेता अजय देवगन ने फिल्म 'गोलमाल' में अपनी बढ़ती उम्र पर एक मजाक किया था और इस बार तो फिल्म 'दे दे प्यार दे' में पूरी फिल्म में ही अजय की 50 साल की उम्र की बात हो रही है। बॉलिवुड के सितारे आमतौर पर अपनी उम्र की सही गिनती खुलकर नहीं बताते, लेकिन अजय देवगन कहते हैं कि लोगों को गलत लगता है कि हम ऐक्टर्स को अपनी 50 की उम्र बताने, दिखाने या कहने के प्रॉब्लम है। 

फिल्म में अपने उम्र को खुलकर बताने को लेकर अजय कहते हैं, 'मैं हमेशा कोशिश करता हूं कि अपनी असली उम्र से मिलते-जुलते किरदार निभाऊं। मैंने पहले भी 40-50 साल वाली भूमिकाएं की हैं। दूसरे ऐक्टर्स भी उम्रदराज रोल कर रहे हैं, वह पिता के रोल कर रहे हैं, इस फिल्म में यह बात जरूर है कि 50 साल की उम्र छप कर आ रही है और बार-बार उसे कहा जा रहा है। सच तो यह है कि अब यह सब मैटर नहीं करता।' 

समय के हिसाब से उम्र को न छिपाने के बारे में अजय कहते हैं, 'अब आज कल ऐसे उम्रदराज किरदार लिखे भी जा रहे हैं और दर्शकों द्वारा इन किरदारों को खूब पसंद भी किया जा रहा है। इसलिए स्कोप बढ़ गया है, पहले एक ही किस्म की फिल्में बनती थीं, जिसमें आपको यंग लड़की के साथ बस रोमांस ही करना होता था। आज से 30 साल पहले लगभग हर फिल्म में हीरो के लिए 4 गानें होते थे, नाच-गाना तो होता ही था। समय के साथ बहुत कुछ बदला है और यही बदलाव हमारी फिल्म की कहानी में आपको दिखाई देगा।' 

अक्षय कुमार और सलमान खान जैसे अपने सुपरस्टार दोस्तों की उम्र की बात करते हुए अजय कहते हैं, 'मैं आपको इमानदारी और सच्चाई से बता रहा हूं कि मैं जब अक्षय कुमार या सलमान खान, जो मेरी उम्र के हैं, उनसे बात करता हूं तो पता चलता है कि किसी को भी अपनी उम्र से कोई प्रॉब्लम नहीं है। सारी दुनिया को तो पता है कि हमारी उम्र क्या है। जब हमारा जन्मदिन आता है तो सब तरफ यही सब तो छपता है कि यह 50 साल के हुए, वह 40 साल के हुए। विकिपीडिया में जाकर आप किसी की भी उम्र देख सकते हैं। मैं हमेशा से अपनी उम्र के नंबर को अपनाता हूं, वरना मैं फिल्म गोलमाल में भी कहता कि मेरी उम्र से जुड़ी लाइन हटा दो।' 

फिल्म के बारे में अजय कहते हैं, 'आप जब फिल्म देखेंगे तो ट्रेलर से बिल्कुल अलग पाएंगे। हमने फिल्म के प्रोमो में बहुत सारी चीजें खोली भी नहीं हैं। आपको तो यह भी नहीं पता है कि तब्बू फिल्म में मेरी वाइफ हैं या पूर्व वाइफ हैं, यह सब आपको फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा' अजय देवगन, तब्बू और रकुल प्रीत स्टारर फिल्म 'दे दे प्यार दे' को भूषण कुमार और लव रंजन ने प्रड्यूस किया है। यह फिल्म 17 मई को रिलीज होगी। 



మరింత సమాచారం తెలుసుకోండి: