फिल्म जगत में एक से एक अभिनेता देखने को मिल जाते हैं, वहीं आज हम बात करने जा रहे हैं एक मशहूर कॉमेडियन की जिनको आप सभी ने फिल्म बादशाह में एक कैशिनो मैनेजर और फिल्म खिलाडी में कान हिलाने वाले प्रिसिंपल का किरदार निभा चुके थें। जी हां हम बात कर रहे हैं 79 साल की दिनयार कॉन्ट्रेक्टर की। आज की सुबह उनका निधन हो गया, ये उन अभिनेताओं में से एक है जिनकी कॉमेडी और पावरफुल एक्टिंग से हम सबको चौंकाया है। रिपोर्ट्स की मानें तो बढ़ती उम्र में होने वाली बीमारियों के चलते दिनयार की मृत्यु हो गई।

बताते चलें कि पद्म श्री से नवाजे गए अभिनेता दिनयार कॉन्ट्रेक्टर कई टेलीविजन शोज के साथ-साथ गुजराती व हिंदी थियेटर में भी काम कर चुके हैं। बताते चलें कि दिनयार ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत बतौर थियेटर आर्टिस्ट के रूप में ही की थी और बाद में धीरे-धीरे उन्होने फिल्मों में भी खूब हाथ आजमाया और ढ़ेर सारा नाम भी कमाया। फिल्म जगत से ऐसे अभिनेता के जाने से काफी दुखी है क्योंकि वो ऐसे पॉपुलर थिएटर एक्टर और फिल्मी व्यक्तित्व थे जिन्हें लंबे समय तक याद किया जाएगा। मुंबई के वर्ली प्रेयर हॉल में 3:30 बजे उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

Image result for Dinyar Contractor का निधन

फिल्म जगत के लिए ये बेहद दुखद समय है क्योंकि अभी कुछ दिन पहले ही एक्शन डॉयरेक्टर वीरू देवगन को खोया था। अभी पूरा बॉलीवुड वीरू देवगन की मौत से उभर भी नहीं पाया था कि एक बार फिर फिल्म इंडस्ट्री को एक्टर दिनयार कॉन्ट्रेक्टर की मौत के बाद गहरा नुकसान हुआ है। पीएम मोदी ने अपने ट्विटर हैंडल से दिग्गज एक्टर दिनयर कॉन्ट्रेक्टर के साथ तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, 'पद्म श्री दिनयर कॉन्ट्रेक्टर बहुत स्पेशल व्यक्ति थे क्योंकि वो सबमें खुशियां बांटते थे। उनकी एक्टिंग सबके चेहरों पर मुस्कुराहट ले आती थी। थियेटर, टेलीविजन और सिनेमा हर जगह उन्होंने अच्छा काम किया है। उनके जाने से मुझे दुख हुआ है। मैं उनकी फैमिली और फ्रेंड्स के साथ हूं।'  

वहीं, दूसरी ओर स्मृति ईरानी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक ट्वीट कर अपनी संवेदना साझा किया। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'वह जहां भी गए, उन्होनें हंसी फूंक दी, उन्होंने अपनी बुद्धि और आकर्षण के साथ स्क्रीन और हमारे जीवन को प्रभावित किया है। हम आपकी उपस्थिति को याद करेंगे दीनार भाई। ईश्वर आपकी आत्मा को शांति दे, पद्मश्री दिनयार कॉन्ट्रेक्टर।'


మరింత సమాచారం తెలుసుకోండి: