बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता ऋतिक रोशन आजकल अपनी आगामी 'सुपर 30' के प्रमोशन में व्यस्त चल रहे है। बिहार के आनंद कुमार पर बनी फिल्म 'सुपर 30' 12 जुलाई को रिलीज होगी, ऋतिक के चाहने वालों को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है और 'सुपर 30'  का ट्रेलर भी बहुत सुपर है और इन दिनों सोशल मीडिया पर भी छाया हुआ है। खैर ये तो थी बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक की बात मगर आज हम आपको इनके नहीं बल्कि इनसे जुड़े किसी बहुत ही महत्वपूर्ण शक्स के बारे में बताने जा रहे हैं। असल में हम बात कर रहे हैं ऋतिक रोशन की बहन सुनैना रोशन की तबियत को लेकर काफी बातें सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि उनकी हालत बहुत गंभीर है और उन्हें अस्पताल में भी भर्ती कराया गया है। दरअसल सुनैना रोशन की तबियत को लेकर पुरे मीडिया में बवाल मचा हुआ है। कहीं बताया जा रहा है कि सेहत कुछ ठीक नहीं है और उन्हें मेडिकल निगरानी में रखा गया है। उनकी तबियत बिगड़ने की वजह बायपोलर डिसऑर्डर बताई जा रही है। आपको बता दें की बायपोलर डिसऑर्डर एक मानसिक विकार है जिसमें बेहद ज्यादा मूड स्विंग की दिक्कत रहती है। इसके इलाज में कई साल लग जाते है और कभी-कभी तो पूरी जिंदगी भर ये बीमारी चलती है लेकिन इन खबरों की अभी तक किसी ने भी पुष्टि नहीं की है।


सुनैना के स्वास्थ्य की फैली है अफवाह


मीडिया में सुनैना के स्वास्थ्य को ले कर चल रही इन खबरों को सुनैना ने अफवाह करार दे दिया है। 47 वर्षीय सुनैना ने अपने ट्विटर एकाउंट के जरिया ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी कि वह पूरी तरह स्वस्थ है। अपने ट्वीट के माध्यम से उन्होंने इन सभी अफवाहों खंडन किया। सुनैना ने बताया कि 'मैंने क्रिटिकल कंडीशन में अस्पताल में भर्ती होने की खबरें पढ़ीं। मैं बता दूं कि मैं ठीक हूं और अपने फ्रेंड्स के साथ पार्टी कर रही थी, कृपया अपने फैक्ट चेक करें।'  सुनैना रोशन इससे पहले भी अपनी बीमारियों को लेकर चर्चा में बनी रही है। दरअसल 2018 में अपनी बीमारियों के संबंध में मीडिया से एक इंटरव्यू में बताया था कि उनका वजन 140 किलो था जिसके कारण उन्हें टुबर्क्यलोसिस मेनिन्जाइटिस, डायबिटीज, फैटी लीवर, हाइपरटेंशन जैसी बीमारियां हो गयी थी। सुनैना ने यह भी बताया था कि वह काउंसिलर के पास जाती हैं, जो उन्हें इस स्थिति से उबरने में मदद करते हैं लेकिन अब वह स्वस्थ है और उन्होंने मीडिया में चल रही सभी खबरों को गलत बताया है।

మరింత సమాచారం తెలుసుకోండి: