टीवी इंडस्ट्री भी इन दिनों सभी के घरों तक पहुंच गयी है और अब बॉलीवुड की कई हस्तियां अपनी फिल्म का प्रमोशन करने टीवी पर ही दिखाई देते है। टीवी के माध्यम से बहुत से एक्टर अपनी बातें भी घर-घर तक पहुंचा पाते हैं। टीवी की दुनिया से भी अब बहुत से मुद्दे चर्चा में छाए रहते है। टीवी स्टार्स भी अब फ़िल्मी स्टार्स से कम लोकप्रिय नहीं हैं। अपनी कड़ी मेहनत और दमदार एक्टिंग से बहुत से टीवी स्टार्स आज बॉलीवुड में काम कर रहे हैं। टीवी इंडस्ट्री एक बहुत बड़ा प्लेटफार्म बन चूका है जहां से सभी अपनी बात को लोगों तक बड़ी ही आसानी से पहुंचा देते हैं।

फिलहाल टीवी इंडस्ट्री इन दिनों सुर्खियों में छायी हुई है। टीवी के एक लोकप्रिय शो के चर्चे आजकल सभी के जुबान पर है उसकी वजह इस शो की लीड एक्ट्रेस मनुल चुडास्मा हैं। मनुल चुडास्मा अपने शो 'एक थी रानी एक था रावण' को लेकर सुर्ख़ियों का शिकार बन गयी हैं। दरअसल टीवी के लोकप्रिय शो 'एक थी रानी एक था रावण' से मनुल चुडास्मा को बाहर कर दिया गया है जिससे सोशल मीडिया पर तहलका मच गया है।

ऐसा पहली बार नहीं हुआ हैं जब किसी शो से एक्टर या एक्ट्रेस को निकाला गया हो लेकिन मनुल चुडास्मा को बाहर निकाले जाने की वजह जरूर आपने पहली बार सुनी होगी। बहुत बार तो खुद ही टीवी स्टार शो छोड़ देते है अपने निजी कारणों की वजह से लेकिन 'एक थी रानी एक था रावण' की मनुल चुडास्मा अपने आप शो से बाहर नहीं निकली है।  बता दें कि मनुल चुडास्मा को निकालने की बात पर इस शो के मेकर्स का कहना है कि 'शो की कहानी में बड़ा बदवाल होने वाला है। इसके चलते उन्हें पहले से ज्यादा स्टाइलिश और ग्लैमरस अदाकारा की जरूरत है।'

Manul Chudasama

इस पर मनुल ने बताया कि ये बेहद अजीब है। उन्हें इस बात की हैरानी है कि स्टाइल के नाम पर उन्हें शो में रिप्लेस किया जा रहा है।' शो के मेकर्स का अचानक शो में ग्लैमर लुक की जरूरत से मनुल को काफी हैरानी हुई है। 'एक थी रानी और एक था रावण' शो से ही मनुल चुडास्मा ने अपने करियर की शुरुआत की है। मनुल चुडास्मा इस शो में मिडिल क्लास लड़की की भूमिका निभा रही थी लेकिन अब उन्हें इस शो से बाहर भेज दिया गया है। मनुल ने शो से बाहर जाने पर कहा कि 'यह पहला शो रहा है उनके करियर का। इससे उन्होंने काफी कुछ सीखा है। लेकिन भविष्य में वह किसी भी शो के लिए ग्लैमरस किरदार निभाने के लिए तैयार हैं।'

दरअसल मनुल शो से बाहर जाने पर नाराज नहीं हैं। गौरतलब है कि शो के शुरू होने पर मनुल ने अपने बारे में बताते हुए कहा था कि 'मेरा बचपन से ही सपना था कि मैं एक्टर बनूं। बड़े होते-होते यह सपना हकीकत में बदलने लगा। जब मैं स्कूल से वापस आती थी तो वहां सूटिंग चलती थी। फिर मैंने प्रोडेक्शन हाउस के एड्रेसेस इकट्ठे किए और उन्हें मेल करना शुरू किया। इस तरह से करते-करते आखिरी एक दिन मुझे मौका मिल ही गया।'

మరింత సమాచారం తెలుసుకోండి: