बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री मल्लिका शेरावत एक बार फिर सुर्खियों में आयीं हैं। अपने लुक्स और कपड़ों को लेकर चर्चा में रहने वाली मल्लिका शेरावत इन दिनों अपने शादी न करने के फैसले को लेकर सोशल मीडिया पर छायी हुई हैं। लोगों को अभिनेत्री मल्लिका शेरावत के इस बयान पर काफी हैरानी हो रही हैं। अभिनेत्री मल्लिका शेरावत की शादी पर राय अब बदल गयी हैं और वह अब शादी ही नहीं करना चाहती हैं। दरअसल टेलीविजन रियलिटी शो द बैचलरेट इंडिया में मल्लिका शेरावत कभी अपने लिए हमसफर को ढूढ़ती थी आज वह शादी के नाम से दूर भागती नजर आ रही हैं। मल्लिका शेरावत के शादी न करने के कारण को सुनकर आप भी दंग रह जाएंगे। 
Image result for मल्लिका शेरावत
बता दें कि अब बॉलीवुड की एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत बच्चों के कारण शादी करना नहीं चाहती हैं। मल्लिका शेरावत अब शादी की जिम्मेदारियों से भागती नजर आ रही हैं। जब मल्लिका शेरावत से शादी को लेकर उनकी राय पूछी गयी तो उन्होंने कहा कि ' उन्हें बच्चे तो बेहद पसंद हैं लेकिन वे मां नहीं बनना चाहती। इसलिए वे शादी नहीं करेंगी। उन्हें शादी के बाद की जिम्मेदारियां निभाने से भी डर लगता है।' बता दें कि मल्लिका शेरावत ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत फिल्म 'जीना सिर्फ़ मेरे लिये से' की थी और फिर उसके बाद उन्होंने बहुत सी फिल्में भी की जिनमें मर्डर, किस किस की किस्मत, बचके रहना रे बाबा आदि शामिल है। फिल्म मर्डर से मल्लिका शेरावत को एक अलग पहचान मिली। 

दरअसल शादी से जुड़े सवाल जब मल्लिका शेरावत से किये तो उन्होंने कहा कि ‘मुझे कोई इंटरेस्ट नहीं है शादी-वादी में। मैं बड़ी खुश हूं ऐसे। क्यों करनी शादी! यह बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। शादी, फिर घर-गृहस्थी, फिर बच्चे हो जाते हैं।  मुझे रिस्पॉन्सबिलिटी नहीं चाहिए। मुझे बहुत डर लगता है जिम्मेदारी से। मैं ऐसे खुश हूं। जहां मन किया, अटैची बांधी और चल पड़ी। किसी को आंसर नहीं करना। अपनी जिंदगी अपने तरीके से जी रही हूं। हमारे समाज में पति तमाम सवाल पूछते हैं कि क्यों इतना लेट आई, क्यों ऐसे कपड़े पहनें, क्यों ये किया, क्यों वो किया। बहुत बंधन है। मुझे किसी भी बंधन में नहीं बंधना है। मैं ऐसे ही खुश हूं।’

फिल्मों से काफी दिनों तक दूर रही मल्लिका अब बहुत जल्द ही एल्ट बालाजी की वेब सीरीज से पहला डिजिटल डेब्यू करने जा रही हैं। इस वेब सीरीज का नाम 'बू: सबकी फटेगी' जो की एक हॉरर कॉमेडी है। जब मल्ल्किा से सरोगेसी के संबंध में पूछा तो उन्होंने कहा कि 'अभी मेरे भाई का लड़का है, उसके साथ खेलती हूं और फिर उसे उसके मां-बाप को वापस दे देती हूं। अभी तक जीवन में बच्चे को लाने के बारे में सोचा नहीं है। मुझे तो सोचने से भी डर लगता है। बच्चों का ख्याल आते ही सोचने लगती हूं कि उसकी देखभाल कौन करेगा? परवरिश कौन करेगा? मैं अपनी देखभाल खुद नहीं कर सकती, तो उसकी देखभाल कैसे कर पाऊंगी। मैं कभी लॉस एंजलिस चली जाती हूं तो कभी पेरिस जाती हूं। बच्चे को उठा-उठाकर कहां घूमूंगी। एक अभिनेत्री के लिए ये सब बहुत मुश्किल है। मुझे तो बहुत मुश्किल लगता है।’


మరింత సమాచారం తెలుసుకోండి: