फिल्म दंगल में काम कर चुकीं मशहूर बाल कलाकार जायरा वसीम ने रविवार सुबह बॉलीवुड छोड़ने की बात कहकर सभी को चौंका दियाl उन्होंने कहा कि उनके धार्मिक होने में उनका काम (एक्टिंग) आड़े आ रहा हैl यह उनके ईमान को प्रभावित कर रहा हैl अब बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन ने ट्वीट करके अपना गुस्सा जाहिर किया हैl



रवीना ने लिखा, "कोई फर्क नहीं पड़ता अगर वो लोग जिन्होंने महज 2 फिल्मों में काम किया है, इस इंडस्ट्री के प्रति कृतज्ञता महसूस नहीं करते हैं कि उन्हें यहां क्या-क्या मिला हैl उम्मीद करिए कि वो शांति के साथ यहां से निकल जाएं और अपने उल्टे रास्तों पर चलने वाली सोच को खुद तक ही सीमित रखेंl" रवीना के ट्वीट का बहुत से लोगों ने समर्थन भी किया हैl



जायरा वसीम के बॉलीवुड छोड़ने के निर्णय ने सभी को हैरान कर दियाl बांग्लादेशी लेखिका तस्लीमा नसरीन ने भी धर्म की वजह से बॉलीवुड छोड़ने के फैसले को बेवकूफी भरा निर्णय बताया हैl ट्विटर पर जायरा वसीम के फैसले की आलोचना करते हुए तस्लीमा ने लिखा है 'मेरे रोंगटे खड़े हो गए!'



वहीं जायरा के इस निर्णय का समर्थन उनकी आगामी फिल्म ‘The Sky Is Pink’ के निर्माता सिद्धार्थ रॉय कपूर जिन्हें उनकी पत्नी विद्या बालन SRK कहकर पुकारती है ने किया हैंl



जायरा वसीम के समर्थन में सिद्धार्थ रॉय कपूर ने कहा है,’जायरा एक कमाल की अभिनेत्री हैंl उन्होंने हमारी फिल्म 'The Sky Is Pink' में Aisha Chaudhury की भूमिका निभाई हैंl इस दौरान वह फिल्म और भूमिका के प्रति पूरी तरह समर्पित नजर आईl हाल ही में इस फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली गई हैl यह उनका व्यक्तिगत मामला हैंl जोकि उन्होंने बहुत सोच-विचारकर लिया हैंl हम उनका पूरा समर्थन करते आए है और आगे भी करेंगेl’


जायरा के इस ऐलान के बाद से सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है। कुछ लोग जायरा के इस फैसले की निंदा कर रहे हैं तो कुछ ये उनका निजी फैसला बता रहे हैं।



ऐसे में जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट कर जायरा के फैसला का समर्थन किया है, उमर ने अपने ऑफीशियल ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर लिखा, जायरा वसीम के फैसले पर सवाल उठाने वाले हम कौन होते हैं? ये उनकी अपने च्वाइस है। ये उनकी जिंदगी है वो जैसे चाहें जिएं। मैं बस उन्हें शुभकामनाएं देता हूं और कामना करता हूं कि वो जो भी आगे करें उसमें खुश रहें।


మరింత సమాచారం తెలుసుకోండి: