वेब सीरीज के लिए पूरी दुनिया में पहचान बनाने वाली नेटफ्लिक्स को नए चैंपियन अमेजन प्राइम ने उसी के गेम में चैलेंज कर दिया है। जानकरी के लिए बताते चलें की नेटफ्लिक्स पर तक़रीबन 13-14 हफ्ते के बाद भी द अंब्रेला एकेडमी को लोग अब भी पसंद कर रहे हैं, ऐसे में अमेजन की सुपर सीरीज द बॉयज लंबी दौड़ में भी इस सीरीज को टक्कर देती रहेगी या नहीं, इस पर पूरी दुनिया की निगाहें टिक गई हैं। फिलहाल आपकी जानकारी के लिए बताते चलें की अमेजन प्राइम वीडियो की वेब सीरीज ‘द बॉयज’ ने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर शोहरत के नए रिकॉर्ड बना दिए हैं। प्राइम वीडियो की ये तक की सबसे लोकप्रिय वेब सीरीज बन गई है। द बॉयज ने व्यूज के मामले में नेटफ्लिक्स की इस साल की सबसे सफल सीरीज द अंब्रेला एकेडमी को भी पीछे छोड़ दिया है।


Image result for अमेजन की ‘द बॉयज’


दुनिया भर में वेब सीरीज का क्रेज लगातार बढ़ रहा है। ऑनलाइन स्ट्रीमिंग सेवाएं कॉमिक बुक पर आधारित टीवी सीरीज को प्राथमिकता देती रही हैं। सिल्वर स्क्रीन पर अमेरिकी बाजार में दबदबा रखने वाली मार्वेल कॉमिक्स और डीसी कॉमिक्स की कहानियों पर बनी फिल्मों और वेब सीरीज ने हाल के बरसों में सफलता की नई ऊंचाइयां देखी हैं, लेकिन अब शायद वक्त बदल गया है और इनका प्रभाव धीरे-धीरे कम होता दिखाई दे रहा है। इसी साल फरवरी में रिलीज जेरार्ड वे और गैब्रिएल बे की लोकप्रिय कॉमिक्स पर आधारित द अंब्रेला एकेडमी नेटफ्लिक्स की सबसे सफल डिजिटल सीरीज रही। इस सीरीज में कई ऐसे अचंभित कर देने वाले सीन थे, जिन्हें क्रिटिक्स और दर्शकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली। लेकिन अमेजन की द बॉयज के रिलीज होते ही इसने अंब्रेला एकेडमी का असर फीका कर दिया। ओटीटी मार्केट पर नजर रखने वाली एजेंसी पैरट एनालिसिस के मुताबिक रिलीज के पहले चार हफ्ते में ही द बॉयज ने डिजिटल दर्शकों के बीच दबदबा बना लिया। अमेजन की द बॉयज सीरीज नेटफ्लिक्स की द अंब्रेला एकेडमी सीरीज से 32 फीसदी ज्यादा लोकप्रिय रही।

మరింత సమాచారం తెలుసుకోండి: