दक्षिण भारत के ही मशहूर अभिनेता और बॉलीवुड में भी अपने अभिनय से कई कमाल दिखा चुके एक्टर कमल हासन की बेटी श्रुति हासन ने भी पिता की राह पर चलते हुए साउथ से लेकर बॉलीवुड फिल्मों तक में अपनी पहचान बना चुकी हैं। हालांकि वो कम फिल्मों में नजर आई हैं लेकिन इसके बावजूद भी उन्हें दर्शक खूब पसंद करते हैं। श्रुति एक्टिंग के साथ-साथ समाजिक कार्यों में भी हिस्सा लेती हैं। हाल में में उन्होंने एक कार्यक्रम में कहा कि बॉलीवुड की तरह साउथ इंडस्ट्री में भी महिला एक्टर के साथ भेदभाव होता है।


Image result for श्रुति हासन


एक इंटरव्यू के दौरान श्रुति हासन ने कहा- 'ऐसा नहीं है कि सिर्फ बॉलीवुड में ही फीमेल एक्टर को कम फीस मिलती है ऐसा साउथ इंडस्ट्री में भी जमकर होता है। वहां भी पुरुष एक्टर्स को महिला एक्टर के मुकाबले ज्यादा फीस और फैसिलिटी मिलती है। ये सुधार की शुरुआत है, लेकिन उम्मीद है कि आने वाले वक्त में महिलाओं को भी हर तरह से बराबरी का दर्जा मिलेगा।' एक समारोह में मीडिया से बातचीत करते हुए श्रुति ने कहा- 'महिलाओं के अधिकारों के लिए लोग रैलियां निकालते हैं और विरोध प्रदर्शन करते हैं और मुझे यह अजीब लगता है कि समान अधिकारों और महिलाओं की सुरक्षा के लिए हमें आज भी इस तरह की रैलियों की जरूरत पड़ती ह।. ऐसा सालों से होता आ रहा है।' श्रुति ने आगे कहा- 'मुझे नहीं लगता है कि ऐसा सिर्फ हमारे ही देश में होता है। ऐसा पूरी दुनिया में हो रहा है। जब आप अंतर्राष्ट्रीय खबरों को देखते हैं, तो आप महसूस कर सकते हैं कि यह विषय कई बार आ रहा है।'

మరింత సమాచారం తెలుసుకోండి: