जैसा की हम सभी जानते हैं पिछले दिनों अमिताभ बच्चन के चाहने वालों के लिए एक बुरी खबर आई थी। बताया जा रहा था की लीवर में उठी किसी तरह की समस्या की वजह से महानायक अस्पताल में भर्ती थे। बिग बी पहले भी बता चुके हैं कि उनका सिर्फ 25 पर्सेंट लिवर काम करता है। खबर के अनुसार महानायक की अचानक तकलीफ बढ़ने के बाद उनको रात दो बजे अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। फिलहाल महानायक अपना इलाज कराकर अस्पताल से छुट्टी ले चुके हैं। बॉलीवुड खबर के अनुसार बिग बी टेलीविजन पर बहुत पुराना लोकप्रिय शो जो कौन बनेगा करोड़पति में अपने कला से सबको प्रभावित कर देते हैं। इस शो में हर कोई अमिताभ को देखना पसंद करता है, सभी इस शो को बहुत पसंद करते है। लेकिन अचानक हुए लिवर की बीमारी के चलते अस्पताल में भर्ती करवाए गए। उनका लगातार ट्रीटमेंट हो रहा है उनको चाहने वाले प्राथना कर रहे थे की वो जल्द से जल्द ठीक हो जाए।


Image result for अमिताभ बच्‍चन तीन दिनों से हॉस्‍पिटल में ऐडमिट, लिवर से जुड़ी है समस्‍या


बता दें, बच्‍चन को लिवर से जुड़ी समस्‍या तब से है जब वह 1982 में उन्‍हें फिल्‍म 'कुली' में शूटिंग के दौरान एक्शन शॉर्ट में चोट लगी थी। जिसकी वजह से उनके लिवर का 75 पर्सेंट काम करना बंद कर चुका है और इसका कारण काफी परेशानी को देखते हुए वह आगे बड़े जिसे महानायक के रुप मे उभर कर सामने आए।डॉक्टर के चिकित्सा द्वारा पता चला उनको सिरोसिस है। दरअसल, जब बिग बी को चोट लगी थी, तब गलती से एक ऐसे ब्‍लड डोनर का खून उनके सिस्‍टम में पहुंच गया जिसे हेपेटाइटिस बी वायरस था। जिस वजह से बिग बी को यह समस्या हुआ। महानायक अमिताभ बच्चन को दादा साहब फाल्के अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया गया  जिससे उनके चाहनेवाले बहुत प्रसन्न है। फिल्मों के जगत में काफी लम्बी यात्रा के बाद और अपने अभिनय से सबको प्रसन्न करने के बाद ये मुकाम मिला कि उनको फाल्के अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया गया ये उनके कॅरियर का काफी सम्मानित दिन होगा।

మరింత సమాచారం తెలుసుకోండి: