न्यूयॉर्क में चल रही सार्क देशों की बैठक में अलग अलग देशों के विदेश शामिल थे और आपको बता दें की इस बैठक में भारतीय विदेश मंत्री एस.जयशंकर ने भी शिरकत की मगर जैसा की बताया जा रहा है कि जयशंकर के मीटिंग में रहने के दौरान पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी बैठक में नहीं पहुंचे। जब भारतीय विदेश मंत्री बैठक से चले गए उसके कुछ देर बाद पाकिस्तान के विदेश मंत्री बैठक में शामिल हुए। भारतीय विदेश मंत्री एस.जयशंकर के बैठक से निकल जाने के बाद पाकिस्तानी विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी जब बैठक में पहुंचे और मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि “क्या आपको लगता है कि मैं कश्मीर के कसाई के साथ बैठूंगा?” वहीं भारतीय विदेश मंत्री एस.जयशंकर ने ट्वीट कर आतंकवाद पर निशाना साधा और सार्क देशों के बीच संबंधों पर लिखा कि “हमारी कहानी सिर्फ मौकों को चूकने की नहीं है, बल्कि जानबूझकर राह में रोड़े अटकाने की भी है। आतंकवाद भी उनमें से एक है।”


Image result for जयशंकर के रहते मीटिंग में नहीं आए पाकिस्तानी विदेश मंत्री,


“हमारा मानना है कि आतंकवाद का खात्मा करने की शर्त ना सिर्फ सहयोग बढ़ाने में मददगार होगी, बल्कि हमारे क्षेत्र के सर्वाइवल में भी मददगार होगी।” वहीं पाकिस्तान के विदेश मंत्री के बयान पर एक भारतीय अधिकारी ने कहा कि ‘अब इस तरह का ड्रामा काम नहीं करेगा और सार्क प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए पाकिस्तान को अनुकूल वातावरण बनाना होगा।’ जयशंकर न्यूयॉर्क के वेस्टइन होटल में आयोजित हुए सार्क विदेश मंत्रियों की बैठक में दोपहर 1.01 बजे शामिल हुए। 1.19 बजे पाकिस्तान की सत्ताधारी पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ ने ट्वीट कर कहा कि ‘विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने सार्क काउंसिल ऑफ मिनिस्टर्स में भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर के बयान का बहिष्कार करने का फैसला किया है।’

మరింత సమాచారం తెలుసుకోండి: