जयपुर। राजस्थान के राजसमंद जिले में शुक्रवार दोपहर एक सड़क हादसे में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई। जिला पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण ने बताया कि चारभुजा थाना क्षेत्र में यह हादसा उस समय हुआ जब रसायन से भरा एक टैंकर मारूति वैन पर पलट गया।


हादसे की खबर पाकर पुलिस व प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किए। पुलिस के अनुसार चारभुजा से देसूरी की तरफ जा रहा टैंकर बेकाबू होकर सामने से आ रही कार के ऊपर गिर गया।


हादसे के बाद टैंकर में भरा केमिकल सड़क पर गिर गया,  तभी सामने से एक बाइक सवार भी टैंकर की चपेट में आ गया। हालांकि गनीमत रही कि वह बाल-बाल बच गया। हालांकि शुरुआती जानकारी के मुताबिक अभी मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है।


पुलिस ने बताया कि भीलवाड़ा के शाहपुरा निवासी एक परिवार शुक्रवार को घूमने के लिए सुबह ही वैन से घर से निकले थे।


वे देसुरी की नाल से गुजर रहे थे, अचानक एक एसिड से भरे टैंकर ने उनकी वैन को टक्कर मार दी और फिर वैन पर ही पलट गया, वैन के पास चल रही बाइक भी टैंकर की चपेट में आकर दब गई।


हादसे में वैन सवार परिवार के पांच सदस्यों सहित 10 लोगों की मौत हो गई। इनमें चार लोगों की तो मौके पर ही मौत हो गई, वहीं कुछ घायलों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। 


మరింత సమాచారం తెలుసుకోండి: