हैदराबाद। तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद गुरुवार को 'गणपति बप्पा' के रंग में रंगी नजर आई। खैरताबाद गणेश का विसर्जन बेहद ही भव्य तरीके से किया गया। इसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। खैरताबाद गणेश के विसर्जन के लिए विशेष क्रेन की व्यवस्था की गई थी।


Image result for khairatabad ganesh visarjan


नगर में भगवान गणेश की शोभायात्रा जारी है। गणेश प्रतिमाएं विसर्जन के लिए सुबह 6 बजे से लाई जाने लगीं, जिनका सिलसिला लगातार जारी है। शाम पांच बजे तक पांच हजार मूर्तियों का विसर्जन किया गया है, जबकि 1 लाख से अधिक गणपति प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाना बाकी है। प्रतिमा विसर्जन के लिए 18 किमी लंबी लाइन लगी हुई है, जो 17 मार्गों से होते हुए हुसैन सागर पहुंच रहे हैं।


Image result for khairatabad ganesh visarjan


गणेश विसर्जन के दौरान सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए हैं। गृहमंत्री मोहम्मद अली, डीजीपी महेंद्र रेड्डी, सीपी अंजनी कुमार ने एरियल सर्वे किया।


Related image


दूसरी तरफ गुरुवार को नगर में हिमाचल प्रदेश के गवर्नर बंडारू दत्तात्रेय और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत मौजूद रहे। बंडारू दत्तात्रेय ने गणेश शोभायात्रा में भाग लिया, जबकि मोहन भागवत ने चार मीनार स्थित भाग्य लक्ष्मी मंदिर के पास गणेश उत्सव में भाग लिया।


Image result for khairatabad ganesh visarjan


మరింత సమాచారం తెలుసుకోండి: