कानपुर में एक शराबी का शराब की कीमत बढ़ाए जाने को लेकर लगाया गया पोस्टर इलाके में चर्चा का विषय बन गया है. पोस्टर में पीएम मोदी और योगी सरकार की तस्वीर लगाकर उस शराबी ने मांग की है कि सरकार शराब की कीमत बढ़ा दे और बढ़ी हुई कीमत से मिले पैसों को उनकी पत्नी और मां को बतौर सब्सिडी दे.


कानपुर में एक शराबी का शराब की कीमत बढ़ाए जाने को लेकर लगाया गया पोस्टर इलाके में चर्चा का विषय बन गया है. पोस्टर में पीएम मोदी और योगी सरकार की तस्वीर लगाकर उस शराबी ने मांग की है कि सरकार शराब की कीमत बढ़ा दे और बढ़ी हुई कीमत से मिले पैसों को उनकी पत्नी और मां को बतौर सब्सिडी दे.


शराब की कीमत में वृद्धि की मांग को लेकर खुद शराब के नशे में संजय वर्मा पोस्टर के साथ वहां प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने उस पोस्टर पर खुद इस बात को कबूला है कि वो रोजाना दो क्वार्टर शराब पीते हैं. एक बोतल वो वहीं दुकान पर पीते हैं जबकि दूसरी बोतल वो घर ले जाकर पीते हैं.


रोजाना शराब पीने वाले संजय शर्मा की इस मांग को भले सरकार न माने लेकिन उनकी इस मांग से शराब पीने वाले शख्स के परिवार के लोगों में जरूर खुशी होगी क्योंकि शराबी होने का खामियाजा आखिरकार उन्हीं के परिवार को उठाना पड़ता है.


बता दें कि शराब पीने की वजह से देश में घरेलू हिंसा की कई वारदात होती है. कई बार पैसे की लालच या फिर शराब के नशे में  शख्स द्वारा अपनी ही पत्नी, मां और बच्चों को पीटने की खबरें आती हैं. ऐसे में यह पोस्टर लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है.



మరింత సమాచారం తెలుసుకోండి: