अमेरिका में भारत का डंका बजाने के बाद आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली पहुंच गए हैं. दिल्ली में उनके ग्रैंड वेलकम की ग्रैंड तैयारी में बीजेपी और उनके हजारों कार्यकर्ता दिल्ली के पालम टेक्निकल एरिया में मौजूद हैं. पीएम मोदी ने अपने अमेरिकी दौरे के दौरान टेक्सास के ह्यूस्टन में हाउडी मोदी समारोह को संबोधित किया. इसके अलावा उन्होंने कई देशों के प्रमुखों से मुलाकात की और कई व्यापारिक बैठकों में हिस्सा लिया.


पीएम मोदी ने मंच पर पहुंचकर लोगों को संबोधित कर रहे हैं. पीएम मोदी ने कहा कि मेरे स्वागत के लिए आप लोग रात में एयरपोर्ट पहुंचे, जिसके लिए मैं आप सभी का आभार व्यक्त करता हूं.सबसे पहले मैं आप सबका तहे दिल से बहुत-बहुत धन्यवाद करता हूं. आप इतनी बड़ी तादाद में हवाई अड्डे पर पहुंचे, स्वागत सत्कार किया.



इसके लिए मैं आपका आभार व्यक्त करता हूं. आप सबके माध्यम से पूरे हिंदुस्तान के मेरे प्यारे भाई-बहनों को मैं सिर झुकाकर प्रणाम करता हूं. 130 करोड़ देशवासियों का अभिनंदन करता हूं. 2014 में भी चुनाव जीतने के बाद मैं अमेरिका, यूएन की समिट में गया था और 2019 में भी गया. दुनिया की नजरों में भारत के प्रति मान-सम्मान और आदर बढ़ा है. इसका एक प्रमुख कारण 130 करोड़ हिंदुस्तानी हैं, जिन्होंने अधिक मजबूती के साथ दोबारा सरकार बनाई है.

మరింత సమాచారం తెలుసుకోండి: