नवरात्र के पावन पर्व के मौके पर भारत सरकार रेलवे यात्रियों को दो नई ट्रेन का तोहफा देने वाली है। आपकी जानकरी के लिए बताते चलें की यदि आप नवरात्र के दौरान माता वैष्णो देवी के दर्शन करने की सोच रहे तो यहां के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलेगी। इसी तरह दूसरी सबसे सुविधायुक्त ट्रेन तेजस भी नई दिल्ली-लखनऊ (22439) के बीच चलने को तैयार है। दोनों ट्रेन 5 अक्तूबर से चलने लगेगी। नई दिल्ली-कटरा के बीच 5 अक्तूबर से दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू हो जाएगी। इस सेमी हाईस्पीड ट्रेन से दिल्ली-कटरा के बीच की दूरी 8 घंटे में तय हो सकेगी। यानी, 4 घंटे की बचत होगी। यह ट्रेन अंबाला कैंट, लुधियाना और जम्मूतवी में भी रुकेगी और मंगलवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन चलेगी। इस ट्रेन में कुल 16 कुर्सीयान वाली बोगियां हैं। बैठने के लिए 1128 सीट हैं, इसमें सामान्य कुर्सीयान वाली 14 बोगियां हैं।

Image result for vande bharat express delhi to katra

2 एक्जिक्यूटिव कुर्सीयान में 104 सीट हैं। दिल्ली-कटरा के बीच चलने वाली ट्रेन दिल्ली-वाराणसी के बीच चलने वाली ट्रेन से ज्यादा आरामदायक होगी। इस ट्रेन में सुविधायुक्त सीट के साथ पेंट्री की भी व्यवस्था है। इसकी बुकिंग के लिए वेबसाइट पर तो प्रदर्शित कर दिया गया है, लेकिन बुकिंग फिलहाल शुरू नहीं की गई है। दिल्ली के लोगों को लखनऊ के लिए भी सबसे आधुनिक तेजस (82502/82501) ट्रेन 5 अक्तूबर से ही मिलेगी। यह ट्रेन नई दिल्ली-लखनऊ के बीच चलेगी। इसकी बुकिंग शुरू कर दी गई है। नई दिल्ली-लखनऊ के बीच यह ट्रेन सवा 6 घंटे में दूरी तय करेगी। बेहतर कैटरिंग के साथ आरामदायक सीटें हैं। आईआरसीटीसी यात्रियों को बेहतर अनुभव कराने के लिए कई तरह की तैयारियों में जुटा है। सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे से दोनों ट्रेन को लैस किया गया है और मनोरंजन की भी बेहतर व्यवस्था है। दोनों ट्रेन राजधानी से भी तेज गति से चलेंगी। ट्रेन में विमान की तरह व्यक्तिगत एलसीडीएंटरटेनमेंट-कम-इंफोर्मेशन स्क्रीन, ऑन बोर्ड वाई-फाई सेवा, आरामदायक सीटें, मोबाइल चार्जिंग, व्यक्तिगत रीडिंग लाइट्स, मॉड्यूलर बायो-टॉयलेट और सेंसर टेप फिटिंग की सुविधाएं होंगी। हालांकि, इन दोनों ट्रेनों से यात्रा करने के लिए यात्रियों को जेब ढीली करनी पड़ेगा। तेजस में किराया जहां ज्यादा है, वहीं वंदे भारत का टिकट शताब्दी से अधिक है।

మరింత సమాచారం తెలుసుకోండి: