राम की नगरी अयोध्या तृतीय दिव्य दीपोत्सव के लिए तैयार हो चुकी है। बृहस्पतिवार से भव्य दीपोत्सव का आगाज हो जाएगा। तीन दिन तक चलने वाले दीपोत्सव के अंतिम दीपावली से एक दिन पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत पूरी सरकार अयोध्या पहुंचेगी। इस दिन अयोध्या में पांच लाख से ज्यादा दीप जलाकर नया विश्व कीर्तिमान बनाया जाएगा।



इस बीच तकनीक के जरिए रामनगरी को रोशन करने की पूरी तैयारी है। राम की पैड़ी से लेकर रामकथा पार्क को रामायण आधारित थीम पर सजाने का काम तेजी से चल रहा है। दीपोत्सव की शुरूआत बृहस्पतिवार को रन फॉर आस्था की डगर से होगी जिसमें 2 हजार से ज्यादा युवा भाग लेंगे।



इस दौरान राम की पैड़ी का दृश्य बेहद ही विहंगम लगा और इसके अलावा सरयू घाट पर तैयार किया गया आरती स्थल भी बेहद शानदार दिख रहा था। राम की पैड़ी पर तैयारी की गई वॉल पेंटिंग भी इतनी ज्यादा खूबसूरत थी की देखते ही बन रही थी। भरतकुंड में दीपोत्सव को लेकर तैयार किया गया घाट, साथ ही आपको यह भी बता दें की दीपोत्सव के लिए सजाया गया तुलसी उद्यान जो की बेहद शानदार लग रहा है।

మరింత సమాచారం తెలుసుకోండి: