इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्‌डे पर गुरुवार देर रात विस्फोटक से भरा बैग मिला। शुरुआती जांच में यह पाया गया कि इसमें विस्फोटक है। हालांकि, यह आरडीएक्स है या आईईडी, इसकी पुष्टि होना बाकी है। इसमें बाहर निकले कुछ वायर नजर आए हैं। बैग को खोले बगैर ही 24 घंटे की निगरानी में कूलिंग पीट पर रखा गया है। जानकारी के मुताबिक, यह टर्मिनल-3 के अराइवल पॉइंट पर मिला। बैग मिलने के बाद कुछ देर के लिए एयरपोर्ट पर लोगों की आवाजाही रोक दी गई। जानकारी के मुताबिक, काले रंग के बैग को टर्मिनल-3 पर हवाई अड्डे की सुरक्षा में लगे सीआईएसफ जवानों ने देखा। बाद में डॉग स्क्वॉड और एक्सप्लोसिव डिटेक्टर की मदद से इसकी तलाशी ली गई। दिल्ली पुलिस के मुताबिक उन्हें देर रात 1 बजे फोन आया था। सीआईएसएफ की मदद से इसे वहां से हटा लिया गया है।


Image result for दिल्ली एयरपोर्ट पर विस्फोटक से भरा बैग मिला


अधिकारियों ने कहा कि सीआईएसएफ और दिल्ली पुलिस ने हवाई अड्डे की पूरी जांच की। इसके बाद सुबह 4 बजे के आसपास यात्रियों को आने-जाने की अनुमति दी गई। परिसर के बाहर भी सड़क को ब्लॉक कर दिया गया था। दिल्ली हवाई अड्डे के तीन टर्मिनल हैं। घरेलू के साथ-साथ टर्मिनल-3 से अंतरराष्ट्रीय उड़ानें संचालित होती हैं।

మరింత సమాచారం తెలుసుకోండి: