पीएम नरेंद्र मोदी की पत्नी जसोदाबेन मोदी आध्यात्मिक यात्रा और स्वच्छ भारत का संदेश लेकर उत्तराखंड पहुंची है। इस दौरन उन्होंने पीएम मोदी के स्वच्छ भारत अभियान की सराहना भी की। वे ऋषिकेश के दयानंद आश्रम में स्वामी दयानंद की समाधि पर और परमार्थ निकेतन जाएंगी। सोमवार को वे हरिद्वार रेलवे स्टेशन से सीधे ऋषिकेश के लिए रवाना हुईं। यहां वे श्री श्री रविशंकर आश्रम पहुंचीं। हालांकि उनके कार्यक्रम को राजनीति से दूर रखने के लिए कहा गया था, लेकिन इस दौरान मीडिया वहां पहुंच गई। उन्होंने मीडिया के सवालों के बखूबी जवाब दिए।



मीडिया ने उनसे पूछा कि वे मोदी के क्लीन इंडिया मिशन के बारे में क्या सोचती हैं तो उन्होंने पूरी बात गुजराती में कही। उन्होंने कहा कि 'भारत स्वच्छ होना चाहिए। मोदी भी आगे बढ़ें और उनके नेतृत्व में नारी शक्ति आगे बढ़े, यही प्रार्थना करती हूं' उन्होंने कहा कि यह मेरी आध्यात्मिक यात्रा भी है। इसलिए मेरी यही प्रार्थना है कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश खूब तरक्की करे। इस दौरान उनके छोटे भाई अशोक मोदी, उनकी भाभी, भतीजी रेणुका मोदी दामाद केतन मोदी भी साथ रहे। इस दौरान उनसे मिलने और फोटो खिंचवाने के लिए काफी संख्या में समर्थक पहुंचे। उन्होंने अपने समर्थकों को निराश नहीं किया और उनके साथ फोटो खिंचवाई। मंगलवार को वे हरिद्वार में पतंजलि योगपीठ, शांतिकुंज और शंकराचार्य राजराजेश्वरआश्रम से आशीर्वाद लेने पहुंचेंगी।

మరింత సమాచారం తెలుసుకోండి: