
- parliament-winter-session-2019
- 2019
- salman khan
- bigboss
- 2020
- sheena shahabadi
- citizenship amendment bill
- bhaskar
- baba bhaskar
- kriti sanon
- bigg boss 13 salman khan
- december
- episode
- lata mangeshkar discharged from hospital
- delhi grain market fire
- how to become rich
- निर्भया गैंगरेप
- big boss 13
- meet prime minister of bangladesh sheikh hasina
- katrina kaif

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के हुगली में रहने वाले एक युवक को एक वर की तलाश है और वो भी अपनी मां के लिए। जी हां, सामाजिक रीतियों से उलट गौरव अधिकारी नामक युवक ने फेसबुक पोस्ट कर अपनी विधवा मां के लिए वर की तलाश करने की बात की है। युवक ने लिखा है कि अभी नौकरी और फिर बाद में शादी हो जाने के बाद मां बिल्कुल अकेली हो जाएगी, इसलिए उन्हें एक योग्य जीवनसाथी की तलाश है।
गौरव ने फेसबुक पोस्ट में लिखा है, 'मेरी मां डोला अधिकारी हैं। मेरे पिता का निधन पांच साल पहले 2014 में हो गया था। नौकरी की वजह से मैं अधिकतर घर से बाहर रहता हूं। इससे मां अकेली पड़ जाती हैं। मेरी मां को किताबें पढ़ना और गाने सुनना पसंद है लेकिन मैं अपनी मां के लिए एक जीवनसाथी चाहता हूं। मुझे लगता है कि किताबें और गाने कभी किसी साथी की जगह नहीं ले सकते। एकाकी जीवन गुजारने की बजाय बेहतर तरीके से जीना जरूरी है। मैं आने वाले दिनों में और व्यस्त हो जाऊंगा। मेरी शादी होगी, घर-परिवार होगा लेकिन मेरी मां का क्या?'
बांग्ला में किए गए पोस्ट में गौरव ने कहा,, 'हम लोगों को रुपये-पैसे, जमीन या संपत्ति का कोई लालच नहीं हैं। लेकिन भावी वर को आत्मनिर्भर होना होगा। उसे मेरी मां को ठीक से रखना होगा। मां की खुशी में ही मेरी खुशी है।' उन्होंने कहा, 'इसके लिए हो सकता है कि कई लोग मेरी खिल्ली उड़ाएं या लोग मुझ पर हंस सकते हैं। हालांकि उससे मेरा फैसला नहीं बदलेगा। मैं अपनी मां को एक नया जीवन देना चाहता हूं। मैं चाहता हूं कि उनको एक नया साथी और दोस्त मिले।'
गौरव ने बताया, ‘फेसबुक पर पोस्ट लिखने से पहले मैंने मां से इस बारे में बात की थी। उन्होंने कहा कि मां मेरे बारे में सोच रही हैं लेकिन मुझे भी उनके बारे में सोचना चाहिए। मैं अक्सर घर से बाहर रहता हूं तो मां अकेली पड़ जाती हैं। अकेली संतान के तौर पर मैं चाहता हूं कि मां के जीवन के बाकी दिन भी बेहतर तरीके से गुजरे। इसलिए मैं अपनी मां के लिए एक अच्छा साथी चाहता हूं।’