राज्यसभा (Rajya Sabha) में सीट बदलने से नाराज शिवसेना नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू को खत लिखकर बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए पर जोरदार हमला बोला है।

 

 

तीसरी पंक्ति से पांचवीं पंक्ति में सीट बदलने पर राउत ने वेंकैया को पत्र लिखते हुए कहा- “उन्हें यह जानकार हैरान हुई है कि राज्यसभा में उनकी सीट तीसरी पंक्ति से बदलकर पांचवीं पंक्ति में कर दी गई है। यह फैसला कुछ लोगों की तरफ से लिया गया है ताकि जानबूझकर शिवसेना की भावनाओं को आहत किया सके और हमारी आवाज दबाई जाए।”

 

 

उन्होंने आगे लिखा- शिवसेना के एनडीए से हटने की कोई औपचारिक घोषणा के बिना ही ऐसा कदम उठाना मेरी समझ से बाहर है। इस फैसले ने सदन की मर्यादाओं पर असर डाला है। मैं यह अनुरोध करता हूं कि पहली, दूसरी या फिर तीसरी पंक्ति में सीट आवंटित करें और सदन की मर्यादा बनाए रखें।

 

 

राउत ने वेंकैया नायडू पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि राज्यसभा का चेयरमैन पार्टी की विचारधारा से ऊपर होता है लिहाजा उन्हें निष्पक्ष तरीके से फैसला लेना चाहिए।

 

तीसरी पंक्ति से पांचवीं पंक्ति में सीट बदलने पर राउत ने वेंकैया को पत्र लिखते हुए कहा- “उन्हें यह जानकार हैरान हुई है कि राज्यसभा में उनकी सीट तीसरी पंक्ति से बदलकर पांचवीं पंक्ति में कर दी गई है। यह फैसला कुछ लोगों की तरफ से लिया गया है ताकि जानबूझकर शिवसेना की भावनाओं को आहत किया सके और हमारी आवाज दबाई जाए।”

మరింత సమాచారం తెలుసుకోండి: