शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे 1 दिसंबर को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. सत्ता पर काबिज होने से पहले उद्धव ठाकरे ने कहा कि मुख्यमंत्री की कुर्सी में बहुत कीलें होती हैं. उद्धव ठाकरे ने ये बात शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के नेताओं को संबोधित करते हुए कही.

 

 

दरअसल, मंगलवार को शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी नेताओं की बैठक हुई. इसमें उद्धव ठाकरे को महाराष्ट्र विकास अघाड़ी का नेता चुन लिया गया. इसके बाद उद्धव ठाकरे ने बैठक में मौजूद नेताओं को संबोधित किया.

 

 

उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि जिनके साथ 30 साल थे उन्होंने साथ नहीं दिया. उन्होंने कहा कि जो सरकार हम बनाने वाले हैं, मुझे नहीं लगता इससे पहले किसी सरकार में इतने अनुभवी नेता रहे हैं.

 

 

उन्होंने कहा कि ये सरकार नहीं अपना परिवार है. मैं गलत का साथ नहीं दूंगा. मेरे हिंदुत्व में गलत का साथ देना नहीं है. उद्धव ने कहा, 'मैं आप सभी द्वारा दी गई जिम्मेदारी को स्वीकार करता हूं. मैं अकेला नहीं हूं, आप सभी मेरे साथ मुख्यमंत्री हैं. आज जो हुआ है वह वास्तविक लोकतंत्र है. हम सब मिलकर राज्य में किसानों के आंसू पोछेंगे.'

 

 

उन्होंने कहा, 'मेरा पुराना गठबंधन को तोड़ने को कोई इरादा नहीं था. बाला साहेब ने कहा था जबान दी तो पीछे नहीं हटना.'

 

మరింత సమాచారం తెలుసుకోండి: