भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने डिजिटल लेन-देन को बढ़ावा देने के लिए नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर (NEFT) 16 दिसंबर से 24 घंटे के लिए कर देने की घोषणा की है. RBI ने एक बयान में कहा कि अब NEFT के तहत ट्रांजैक्शन की सुविधा हॉलिडे समेत हफ्ते के सातों दिन उपलब्ध होगी.

 

 

NEFT ट्रांजैक्शन (NEFT Transaction) का निस्तारण सामान्य दिनों में सुबह 8 बजे से शाम 7 बजे के दौरान और पहले और तीसरे शनिवार को सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक घंटे के आधार पर किया जाता है.

 

 

24 घंटे ट्रांसफर करें पैसे- रिजर्व बैंक ने एक अधिसूचना में कहा कि NEFT ट्रांजैक्शन को 24 घंटे, सातों दिन शुरू करने का निर्णय लिया गया है. रिजर्व बैंक ने सभी सदस्य बैंकों को नियामक के पास चालू खाते में हर समय पर्याप्त राशि रखने को कहा है ताकि NEFT ट्रांजैक्शन में कोई समस्या नहीं हो. 

 

 

24 घंटे ट्रांसफर करें पैसे- रिजर्व बैंक ने एक अधिसूचना में कहा कि NEFT ट्रांजैक्शन को 24 घंटे, सातों दिन शुरू करने का निर्णय लिया गया है. रिजर्व बैंक ने सभी सदस्य बैंकों को नियामक के पास चालू खाते में हर समय पर्याप्त राशि रखने को कहा है ताकि NEFT ट्रांजैक्शन में कोई समस्या नहीं हो. 

మరింత సమాచారం తెలుసుకోండి: