नया साल पर इंडियन रेलवे ने किराए में बढ़ोतरी कर लोगों को तगड़ा झटका दिया है. नया रेल किराया एक जनवरी से लागू होगा. लंबी दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों पर यात्री किराये में बढ़ोतरी का बड़ा असर होगा. रेलवे ने 4 पैसे प्रति किलोमीटर तक यात्री किराए में बढ़ोतरी की है.

 

 

रेलवे ने मेल और एक्सप्रेस ट्रेन के लिए 2 पैसे प्रति किलोमीटर और एसी ट्रेन के किराए में 4 पैसे प्रति किमी की बढ़ोतरी की है. नए साल की पूर्व संध्या पर रेल यात्री किराया बढ़ाए जाने को लेकर सीपीआई नेता सीताराम येचुरी ने मोदी सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने ट्वीट कर सरकार के इस फैसले की आलोचना की और कहा कि यह सरकार का लोगों को न्यू ईयर गिफ्ट है.

 


कितना है रेलवे का बढ़ा हुआ किराया?ऑर्डिनरी नॉन एसी का किराया
सेकेंड क्लास ऑर्डिनरी - एक पैसे प्रति किलोमीटर

स्लीपर क्लास ऑर्डिनरी - एक पैसे प्रति किलोमीटर

फर्स्ट क्लास ऑर्डिनरी - एक पैसे प्रति किलोमीटर


मेल/एक्सप्रेस नॉन एसी का किराया

सेकेंड क्लास (मेल/एक्सप्रेस) - 2 पैसे प्रति किलोमीटर


स्लीपर क्लास (मेल/एक्सप्रेस) - 2 पैसे प्रति किलोमीटर

फर्स्ट क्लास (मेल/एक्सप्रेस) - 2 पैसे प्रति किलोमीटर


एसी क्लास का किराया

एसी चेयर कार- 4 पैसे प्रति किलोमीटर

एसी 3-टियर/3E- 4 पैसे प्रति किलोमीटर

एसी 2-टियर- 4 पैसे प्रति किलोमीटर

एसी फर्स्ट क्लास/इकॉनोमी क्लास/EA- 4 पैसे प्रति किलोमीटर

 

वहीं, उपनगरीय (सब अर्बन) रेल सेवा और सीजन टिकट के किराए में कोई बदलाव नहीं किया  गया है.

 

 

ऐसे समझिए बढ़े हुए किराए का गणित

नई दिल्ली से पटना की दूरी करीब 1000 किलोमीटर है. अगर आप नई दिल्ली से पटना तक ऑर्डिनरी नॉन एसी ट्रेन से सफर करते हैं तो बढ़े हुए किराए के मुताबिक आपको 10 रुपये ज्यादा देने होंगे. अगर आप नई दिल्ली से पटना के लिए नॉन एसी मेल/एक्सप्रेस ट्रेन में सफर करते हैं तो आपको 2 पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी के हिसाब से 20 रुपये ज्यादा देने होंगे. वहीं, इसी सफर को अगर आप एसी क्लास में तय करते हैं तो आपको 40 रुपये ज्यादा चुकाने होंगे.

మరింత సమాచారం తెలుసుకోండి: