नयी दिल्ली। जेएनयू हिंसा  मामले में दिल्ली पुलिस की एसआईटी ने जिन 9 लोगों को फोटो मीडिया में जारी किया था उन्हें अब नोटिस देकर पूछताछ के लिए बुलाया गया है।

 

सूत्रों के मुताबिक छात्रों से सोमवार से पूछताछ शुरू की जाएगी, सबको अलग-अलग दिन और अलग-अलग समय पर पूछताछ के लिए बुलाया गया है। पुलिस ने जिन लड़कियों को नोटिस दिया उनसे बोला गया है की आप खुद पूछताछ का समय ओर जगह बताए जिससे की तय समय पर दिल्ली पुलिस की महिला अफसर आपसे पूछताछ कर सके।

 

लड़कियों के अलावा अन्य लोगों को कमला मार्केट स्थिति क्राइम ब्रांच के SIT दफ्तर में आकर पूछताछ में शामिल होने को कहा गया है। नोटिस भेजने वाले लोगों में अगर कोई पूछताछ में शामिल नही होता है तो उसे फिर नोटिस भेजा जाएगा।

 

बता दें जेएनयू परिसर में हिंसा भड़कने के पांच दिन बाद दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को नौ संदिग्धों की तस्वीरें जारी की थीं। पुलिस ने कहा था कि इन संदिग्धों में जेएनयूएसयू की अध्यक्ष आइशी घोष भी शामिल हैं। पुलिस ने दावा किया था कि उन्होंने हिंसक घटना के कई वीडियो से प्राप्त फुटेज का विश्लेषण करने के बाद संदिग्धों की पहचान की है। 

 

जेएनयू में रविवार को नकाबपोशों द्वारा किए गए हमले में 30 से अधिक छात्रों और प्रोफेसरों को चोटें आईं थीं। 

మరింత సమాచారం తెలుసుకోండి: