नयी दिल्ली। देशभर में आज महाशिवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। सुबह से ही मंदिरों में भक्तों की लंबी लाइनें लगी हुईं है। महाशिवरात्रि के इस पावन अवसर पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी है।

 

राष्ट्रपति ने ट्वीट कर लिखा, 'महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर सभी देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं। मेरी कामना है कि भगवान शिव का आशीर्वाद सभी के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि लाए।'

 

उपराष्ट्रपति ने दी शुभकामनाएं

उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने देशवासियों को महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं दीं और प्रार्थना की कि भगवान शिव सभी को ज्ञान और साहस का आशीर्वाद दें। हिंदू धर्म की पौराणिक मान्यताओं के अनुसार भगवान शिव के प्राकट्य उत्सव के रूप में फाल्गुन मास में कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाता है।

 

नायडू ने ट्वीट कर कहा, 'महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर मैं विश्व भर के भक्त समुदाय को शुभकामनाएं देता हूं। इस अवसर पर जब हम अपने घरों को प्रकाशित करते हैं, हम भगवान शिव से प्रार्थना करें कि वे हमें ज्ञान और साहस का आशीर्वाद दें जिससे हम अपने भीतर और बाहर की कुवृत्तियों पर विजय पा सकें। भगवान शिव हमें सत्कर्म की प्रेरणा और क्षमता दें।' उन्होंने कहा, 'प्रार्थना करें कि हमारा जीवन खुशहाली, स्वास्थ्य, सात्विक विचारों और सत्कर्मों से प्रकाशित रहे।'

 

प्रधानमंत्री ने भी किया ट्वीट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सभी देशवासियों को महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं दी। उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'बाबा भोलेनाथ के आशीर्वाद से सभी देशवासियों के जीवन में सुख, शांति, समृद्धि और सौभाग्य आए। ऊँ नम: शिवाय!'

 

गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर कहा, 'महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर समस्त देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। महादेव से भारत की निरंतर खुशहाली की प्रार्थना करता हूं। हर हर महादेव।'

 

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट किया, 'देवाधिदेव महादेव की आराधना को समर्पित 'महाशिवरात्रि' के पवित्र पर्व की सभी भक्तों को असंख्य शुभकामनाएं। भगवान भोलेनाथ से प्रार्थना है कि वे हमें अपने आशीर्वाद से अभिसिंचित करें और समस्त जगत का कल्याण करें। हर हर महादेव।'

 

झंडेवालान में होगी विशेष पूजा

महाशिवरात्रि पर बहुत से भक्त हरिद्वार से कांवड भी लेकर आते है। ऐसे में मंदिरों में महाशिवरात्रि की तैयारियां जोरों पर चल रही है। झंडेवालान स्थित झंडेवाला देवी मंदिर में विशेष व्यवस्था की गई है। मंदिर में महाशिवरात्रि के अवसर पर शिव विवाह उत्सव मनाया जाएगा।

 

यह उत्सव सांय 8 बजे से शुरू होगा और शिव इच्छा तक जारी रहेगा। वहीं शिव मंदिर संस्था खिड़की एक्सटेंशन ने शिवरात्रि पर विशेष पूजा अर्चना का कार्यक्रम रखा है।कमेटी के अध्यक्ष किशन सैनी व सहयोगी राजेश सैनी ने बताया कि मंदिर में भक्तों के लिए सुबह चार बजे से ही पूजा अर्चना शुरू हो जाएगी।

మరింత సమాచారం తెలుసుకోండి: