दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर रेलवे अनोखा प्रयोग देखने को मिला। यहां लोगों को सिट अप की एक्सरसाइज करने पर प्लेटफॉर्म टिकट फ्री दिया जा रहा है। दरअसल यहां एक मशीन लगाई गई है जिसके आगे सिट अप लगाने से मशीन से फ्री प्लेटफॉर्म टिकट दिया जाएगा। 

 

 

 

इसका एक वीडियो पीयूष गोयल ने अपने ट्विटर पर शेयर किया। इसके साथ उन्होंने लिखा- फिटनेस के साथ बचत भी: दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर फिटनेस को प्रोत्साहित करने के लिए अनूठा प्रयोग किया गया है। यहां लगाई गई मशीन के सामने एक्सरसाइज करने पर प्लेटफार्म टिकट निशुल्क लिया जा सकता है।

 

 

 

गौरतलब है कि उठक बैठक स्ट्रैंथ ट्रेनिंग का जरूरी हिस्सा है। ये मसल्स को टोन करता है।

 

 

 

बता दें कि साल 2013 में मोसको में इसी तरह की एक मशीन सोची ओलंपिक से पहले इंस्टाल की गई थी। यहां 30 उठक बैठक पूरी करने वालों को सबवे में फ्री राइड दी जा रही थी।

 

 

दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर रेलवे अनोखा प्रयोग देखने को मिला। यहां लोगों को सिट अप की एक्सरसाइज करने पर प्लेटफॉर्म टिकट फ्री दिया जा रहा है। दरअसल यहां एक मशीन लगाई गई है जिसके आगे सिट अप लगाने से मशीन से फ्री प्लेटफॉर्म टिकट दिया जाएगा। 

మరింత సమాచారం తెలుసుకోండి: