महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के प्रमुख राज ठाकरे ने दिल्ली में तब्लीगी जमात प्रकरण पर एक विवादित बयान दिया है. शनिवार को के प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा है कि, "मरकज में शामिल हुए लोगों का इलाज नहीं होना चाहिए, उनका इलाज क्यों किया जा रहा है? जो लोग इस वक्त मरकज जैसे समारोह में हिस्सा ले रहे हैं उन्हें गोली मारी जानी चाहिए।"

 

 

 


उन्होंने कहा कि अगर इस वक्त किसी को लगता है कि इस संकट से बड़ा धर्म है और कोई इस बीमारी को फैलाने की साजिश रच रहा है तो उन्हें पीटा जाना चाहिए और ऐसे वीडियो को वायरल किया जाना चाहिए।

 

 

 


राज ठाकरे ने कहा कि लॉकडाउन को गंभीरता से लिए जाने की जरूरत है। यदि इसे गंभीरता से नहीं लिया जाता है तो लॉकडाउन की मियाद बढ़ेगी और उद्योगों पर बुरा असर पड़ेगा, जिससे आर्थिक संकट पैदा होगा।

 

 

 


तबलीगी जमात के मरकज में शामिल होने पर कड़ी आपत्ति जताते हुए राज ठाकरे ने कहा, “मरकज जैसे कार्यक्रम में शामिल होने वाले लोगों को गोली मारी जानी चाहिए, जो इसमें शामिल हो रहे हैं, उनका इलाज क्यों किया जा रहा है, यदि इस समय भी आपको लगता है कि इस संकट से बड़ा धर्म है और यदि कोई षडयंत्र रच रहा है और इसे फैला रहा है, तो उन्हें पीटा जाना चाहिए और वीडियो को वायरल कर दिया जाना चाहिए। तभी ये लोग समझेंगे। इन लोगों को समझना चाहिए कि लॉकडाउन कुछ दिनों के लिए है। इसके बाद उन्हें हमसे निपटना पड़ेगा।”

మరింత సమాచారం తెలుసుకోండి: