नयी दिल्ली। जैसा कि पहले से माना जा रहा था कि मोदी सरकार 2.0 में शामिल नए और दिग्गज चेहरे अमित शाह को बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है। हुआ भी वैसा ही। पीएम मोदी के सबसे भरोसेमंद और गुजरात में उनके मुख्यमंत्री रहने के दौरान गृह मंत्रालय की जिम्मेदारी निभा चुके अमित शाह को देश का नया गृह मंत्री बनाया गया है। वहीं, मोदी सरकार-1 में गृह मंत्री की भूमिका में रहे राजनाथ सिंह को रक्षा मंत्री के तौर पर नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। नितिन गडकरी को पहले की तरह ही सड़क परिवहन, जबकि अरुण जेटली के सरकार में शामिल न होने की स्थिति में रक्षा मंत्री रहीं निर्मला सीतारमण को इस बार वित्त मंत्री बनाया गया है।

मोदी के 'सरप्राइज मंत्री' पूर्व विदेश सचिव एस. जयशंकर को विदेश मंत्री बनाया गया है। उन्हें अमेरिका, चीन और रूस तीनों महत्वपूर्ण देशों में काम करने का लंबा अनुभव है। उनके शपथ के साथ ही तय माना जा रहा था कि उन्हें विदेश मंत्रालय दिया जा सकता है। दरअसल, मोदी सरकार-1 में विदेश मंत्री रहीं सुषमा स्वराज ने इस बार चुनाव नहीं लड़ा था और ऐसे में जयशंकर को विदेश मंत्री बनाना महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

सहयोगियों के मंत्रालय बरकरार
खास बात यह है कि NDA के सहयोगी दलों को पिछली बार मिले मंत्रालयों को इस बार भी बरकरार रखा गया है। एलजेपी प्रमुख रामविलास पासवान को इस बार भी उपभोक्ता एवं खाद्य, शिरोमणि अकाली दल से हरसिमरत कौर बादल को खाद्य प्रसंस्करण, RPI के रामदास आठवले को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं, शिवसेना के कोटे से आने वाले मंत्री अरविंद सावंत को भारी उद्योग मंत्रालय दिया गया है। आइए जानते हैं मोदी सरकार 2.0 में किसे मिला कौन सा मंत्रालय....

कैबिनेट मंत्रियों का विभाग

नामपार्टीमंत्रालय
राजनाथ सिंहबीजेपीरक्षा मंत्री
अमित शाहबीजेपीगृह मंत्री
नितिन गडकरीबीजेपीसड़क परिवहन
डी वी सदानंद गौड़ाबीजेपीरसायन एवं उर्वरक
निर्मला सीतारमणबीजेपीवित्त
राम विलास पासवानएलजेपीउपभोक्ता एवं खाद्य
नरेंद्र सिंह तोमरबीजेपीकृषि एवं ग्रामीण विकास
रवि शंकर प्रसादबीजेपीकानून एवं संचार
हरसिमरत कौर बादलशिरोमणि अकाली दल (SAD)खाद्य प्रसंस्करण
थावरचंद गहलोतबीजेपीसामाजिक न्याय एवं अधिकारिता
डॉ. एस. जयशंकरपूर्व राजनयिकविदेश मंत्री
रमेश पोखरियाल निशंकबीजेपीमानव संसाधन विकास
अर्जुन मुंडाबीजेपीअनुसूचित जनजाति कल्याण
स्मृति इरानीबीजेपीमहिला, बाल विकास एवं कपड़ा
डॉ. हर्षवर्धनबीजेपीस्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, विज्ञान
प्रकाश जावड़ेकरबीजेपीपर्यावरण, सूचना एवं प्रसारण
पीयूष गोयलबीजेपीरेलवे, वाणिज्य और उद्योग
धर्मेंद्र प्रधानबीजेपीपेट्रोलियम, स्टील, नैचरल गैस
मुख्तार अब्बास नकवीबीजेपीअल्पसंख्यक मामले
प्रहलाद जोशीबीजेपीसंसदीय कार्य, कोयला, खनन
डॉ. महेंद्र नाथ पांडेबीजेपीस्किल डिवेलपमेंट
अरविंद सावंतशिवसेनाभारी उद्योग
गिरिराज सिंहबीजेपीपशुपालन, डेयरी, मत्स्य पालन
गजेंद्र सिंह शेखावतबीजेपीजल शक्ति

राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) विभाग

नामपार्टीमंत्रालय
संतोष कुमार गंगवारबीजेपीश्रम और रोजगार
राव इंद्रजीत सिंहबीजेपीसांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय
श्रीपाद नाइकबीजेपीआयुर्वेद, योग, आयुष व रक्षा राज्य मंत्री
डॉ. जितेंद्र सिंहबीजेपीराज्य मंत्री PMO, पूर्वोत्तर विकास, स्पेस, परमाणु ऊर्जा
किरण रिजिजूबीजेपीयुवा मामले, खेल और अल्पसंख्यक
प्रहलाद सिंह पटेलबीजेपीसंस्कृति और पर्यटन
आर के सिंहबीजेपीबिजली, अक्षय ऊर्जा, स्किल डिवेलपमेंट
हरदीप सिंह पुरीबीजेपीहाउसिंग ऐंड अर्बन अफेयर्स, सिविल ऐविएशन
मनसुख लाल मंडावियाबीजेपीशिपिंग और रसायन व उर्वरक राज्य मंत्री

राज्य मंत्रियों के विभाग

नामपार्टीमंत्रालय
फग्गन सिंह कुलस्तेबीजेपीस्टील मंत्रालय
अश्विनी कुमार चौबेबीजेपीस्वास्थ्य और परिवार कल्याण
अर्जुन राम मेघवालबीजेपीसंसदीय कार्य मंत्री, भारी उद्योग
जनरल वीके सिंहबीजेपीसड़क एवं परिवहन
कृष्णपाल गुर्जरबीजेपीसामाजिक न्याय एवं अधिकारिता
रावसाहेब दानवेबीजेपीउपभोक्ता मंत्रालय
जी किशन रेड्डीबीजेपीगृह मंत्रालय
पुरुषोत्तम रुपालाबीजेपीकृषि और किसान कल्याण
रामदास आठवलेआरपीआईसामाजिक न्याय एवं अधिकारिता
साध्वी निरंजन ज्योतिबीजेपीग्रामीण विकास
बाबुल सुप्रियोबीजेपीपर्यावरण, जंगल और जलवायु परिवर्तन
संजीव बालियानबीजेपीपशुपालन, डेयरी, मत्स्य पालन
संजय धोत्रेबीजेपीHRD, संचार, IT
अनुराग ठाकुरबीजेपीवित्त/कॉरपोरेट अफेयर्स
सुरेश अंगड़ीबीजेपीरेलवे
नित्यानंद रायबीजेपीगृह
रतन लाल कटारियाबीजेपीजल शक्ति/सामाजिक न्याय अधिकारिता
वी मुरलीधरनबीजेपीविदेश/संसदीय कार्य
रेणुका सिंह सरुताबीजेपीअनुसूचित जनजाति कल्याण
सोम प्रकाशबीजेपीवाणिज्य एवं उद्योग
रामेश्वर तेलीबीजेपीखाद्य प्रसंस्करण
प्रताप सारंगीबीजेपीसूक्ष्म एवं लघु उद्योग
कैलाश चौधरीबीजेपीकृषि एवं किसान कल्याण
देबोश्री चौधरीबीजेपीमहिला एवं बाल विकास


మరింత సమాచారం తెలుసుకోండి: