सोशल मीडिया पर आए दिन किसी न पोस्ट को लेकर मामला तूल पकड़ता है और सुर्खियों का हिस्सा बन जाता है। कभी बॉलीवुड की हस्तियां सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट के चलते चर्चा में आती रहती है तो कभी कोई नेता अपने बयानों को लेकर सुर्खियां बटोरता नजर आता है। इस बार एक और मामला सामने आया है जो अब पुरे इंटरनेट पर हलचल मचा रहा है और यह मामला है केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के पोस्ट से संबंधित जिसके ऊपर सबकी नजर है। महिला एवं बाल विकास और कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए अपना गुस्सा जाहिर किया है जो इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है।


केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अपनी बेटी जोइश ईरानी के साथ अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर एक सेल्फी साझा की थी जिसके बाद उनकी बेटी का मजाक उड़ाया गया। यह मुद्दा जब गरमाया जब स्मृति ईरानी और जोइश ईरानी की सेल्फी का मजाक जोइश के सहपाठी ने उड़ाना शुरू किया। इसके बाद यह पोस्ट स्मृति ईरानी ने इंस्टाग्राम से हटा दिया। लेकिन उन्होंने इस पोस्ट को डिलीट करने का कारण बताते हुए लिखा कि 'कल मैंने बेटी की सेल्फी डिलीट कर दी है।  क्योंकि एक बेवकूफ ने क्लास में उसका मजाक उड़ाया था। एक झा ने उसके लुक का मजाक उड़ाया और क्लास में मौजूद अपने दोस्तों को भी कहा कि वो मां के साथ वाली सेल्फी के लिए उसे अपमानित करें। बेटी ने मुझसे पोस्ट डिलीट करने का निवेदन किया। बोली कि मां लोग मेरा मजाक उड़ा रहे हैं। मैंने फोटो डिलीट कर दी, क्योंकि मैं उसके आंसू नहीं देख सकती थी।'


स्मृति ईरानी की सोशल मीडिया पोस्ट।


अपनी बेटी के अपमान पर स्मृति ईरानी का गुस्सा उनके इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए दिखा। अपनी बेटी के बारे में उन्होंने एक पोस्ट में लिखा कि 'तो मिस्टर झा मेरी बेटी एक प्रशिक्षित स्पोर्ट पर्सन है। लिम्का बुक्स में उसके नाम रिकॉर्ड दर्ज है। कराटे में सेकंड डैन बेल्ट है। वर्ल्ड चैंपियनशिप में उसे दो बार ब्रोंज मैडल मिल चुका है। प्यारी बेटी है और हां बहुत खूबसूरत है। जितना मजाक उड़ाना है उड़ा लो, वह लड़ेगी। वह जोइश ईरानी है और मुझे उसकी मां होने पर गर्व है।' बता दें कि अपने पोस्ट को डिलीट कर देने के बाद स्मृति ईरानी को लगा कि इस एक्ट से मजाक उड़ाने वालों को बढ़ावा मिलेगा।


गौरतलब है कि हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में स्मृति ईरानी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को कांग्रेस के गढ़ अमेठी में शिकस्त दी और अपनी जीत दर्ज कराई। दरअसल अमेठी से जीतने के बाद अब महिला एवं बाल विकास और कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी जल्द अमेठी में अपना घर बनाएंगी  जिससे जनता के दुख-दर्द में वह आसानी से शामिल हो सकेंगी। बता दें कि स्मृति ने राजा विश्वनाथ सिंह इंटर कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर तंज कस्ते हुए कहा कि' अमेठी में एक क्रांति आई है। जनता ने भाजपा को वोट देकर बता दिया कि लोकतंत्र कामदारों के लिए है नामदारों के लिए नहीं।'

మరింత సమాచారం తెలుసుకోండి: