आम आदमी पार्टी की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले ऑटो चालकों को पार्टी फिर एक बार संगठन से जोड़ने की तैयारी में जुट गई है। पार्टी इसके लिए अब विधानसभा स्तर पर ऑटो विंग का गठन करेगी। 



आम आदमी पार्टी के ऑटो विंग के गठन की जिम्मेदारी गौरव सिंह को दी गई है।आदिल अहमद को अध्यक्ष और मनोज माथुर को उपाध्यक्ष बनाया गया है। प्रत्येक विधानसभा स्तर पर स्टैडिंग कमेटी का गठन होगा। इसमें 35 लोग शामिल होंगे।पार्टी कार्यालय में आयोजिक प्रेस कांफ्रेस में 'आप' के प्रदेश संजोजक गोपाल राय ने कहा कि साढ़े चार साल में हमने ऑटो चालकों के लिए बहुत काम किया है। 



सरकार ने सस्ती सीएनजी, ऑटो और जीपीएस उपलब्ध कराया है। नए ऑटो परमिट भी इसी सरकार ने किया है। किराये में बढ़ोत्तरी की मांग भी आम आदमी पार्टी की सरकार ने पूरी की है। हमने पिछले कुछ समय से ऑटो चालकों को लेकर सर्वे कर रहे थे। इससे हमें उनकी समस्याओं का पता चला है। इसलिए हम अब हम विधानसभा स्तर पर उनकी कमेटी बना रहे हैं।

మరింత సమాచారం తెలుసుకోండి: