नयी दिल्‍ली। अनुच्‍छेद 370 हटने के बाद पाकिस्‍तान बौखलाहट में है। भारत में अस्थिरता फैलाने के इरादे से पठानकोट जैसे हमलों का प्‍लान बना रहा है। जिस पर भारतीय खुफिया एजेंसियां पैनी निगाह बनाए हुए है।


भारत ने अनुच्छेद 370 हटाने के बाद से पाक की तरफ से हो रही साजिश को अमेरिकी एजेंसियों से साझा किया है। खुफिया एजेंसियों को मिली जानकारी के मुताबिक, पाक सेना और आईएसआई की निगरानी में कश्मीर में अशांति की ब्यूह रचना की गई है।


अब खुफिया एजेंसियों ने पाक एजेंसियों के गुप्त प्लान को डिकोड कर पता लगाया है कि पाक सेना की शह पर पठानकोट जैसे हमले की साजिश रची जा रही है। साथ ही घुसपैठियों को कश्मीर में प्रवेश कराने की कोशिश की जा रही है।


सुरक्षा एजेंसी से जुड़े सूत्रों ने कहा कि पाक की हरकत तनाव बढ़ाने वाली है। सीमा पर पाक सेना के अलावा पाक रेंजर्स की आक्रामक गतिविधि देखी गई है।


आतंकियों को पाक रेंजर्स की पोशाक में आगे किया गया है। पाक की योजना तनाव बढ़ाकर अंतरराष्ट्रीय समूह को दखल के लिए मजबूर करना है।



మరింత సమాచారం తెలుసుకోండి: