पिछले कुछ समय से देश में हुए कई सारे परिवर्तनों को देखकर ऐसा लग रहा है जैसे पाकिस्तान के पाप का घड़ा अब भर चुका है और पुलवामा हमले फिर एयर स्ट्राइक आदि के बाद तो जैसे पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के बुरे दिन शुरू हो चुके हैं। पिछले माह देश में काफी कुछ बदल गया, सरकार ने धारा 370 व तीन तलाक जैसे कई गंभीर मुद्दों पर बड़ा फैसला लिया। फिर क्या था इन फैसलों के बाद अगर सबसे ज्यादा कोई बौखलाया तो वो था हमारा पड़ोसी देश पाकिस्तान, जी हां इसकी बौखाहट ऐसी उठी की अभी तक यह शांत नहीं हो पाया है। वैसे देखा जाए तो ऐसा यह पहली बार नहीं कर रहा है बल्कि इससे पहले भी पाक ऐसी कई हरकतें कर चुका है।


Image result for परमाणु हमले की धमकी दे रहा था पाकिस्तानी मंत्री, लंदन में हो गई जमकर धुलाई


जैसा कि आपको भी पता होगा कि बार बार किसी भी बात पर पाक हमेशा ही परमाणु हमले की धमकी देता आया है लेकिन इस बार तो कुछ ऐसा हुआ कि धमकी तो दूर अब शायद परमाणु का नाम लेने में भी पाकिस्तान 100 बार सोचेगा। जी हां जम्मू-कश्मीर से धारा 370 के हटने के बाद हटने के बाद आवामी मुस्लिम लीग के प्रमुख और पाकिस्तान के रेल मंत्री शेख रशीद भारत को परमाणु हमले की धमकी दे रहे थें लेकिन इसी बीच उनके लंदन पहुंचने पर उनपर अंडे फेंके गए, और तो और इस बात का गुस्सा लोगों को इतना था कि उनकी जमकर वहां धुलाई भी कर दी। जैसे तैसे वो वहां से जान बचाकर फरार हो गए।


खबरों की मानें तो रेल मंत्री शेख रशीद लंदन के एक होटल में पुरस्कार समारोह से बाहर निकल रहे थें और इसी दौरान उनपर हमला हो गया, जब इस हमले का पता लगाया गया तो जानकारी हुई कि हमलावर पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी से जुड़े थे, और पीपीपी प्रमुख बिलावल के खिलाफ अपशब्द बोलने को लेकर शेख रशीद के बयान से नाराज थे। बताते चलें कि इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के यूथ ऑर्गनाइजेशन ने ली है। इस संगठन के अध्यक्ष अध्यक्ष आसिफ अली खान और पार्टी की महिला शाखा की अध्यक्ष समाह नाज ने एक बयान जारी कहा कि रशीद ने पीपीपी प्रमुख बिलावल भुट्टो के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल किया था, जिसकी वजह से उनलोगों ने उनके साथ ऐसा किया।


Image result for पाकिस्तानी रेल मंत्री शेख रशीद


भले ही रेल मंत्री शेख रशीद के साथ जो हुआ उसकी वजह कुछ और हो लेकिन जो भी हुआ वो कहीं न कहीं इनके जुबान से निकले अपशब्दों के कारण ही है। अगर ऐसा ही आगे चलता रहा तो वो दिन दूर नहीं है कि पाकिस्तान की हालत कुतों वाली हो जाएगी वो जहां जाएंगे वहां पीट जाएंगे। इसलिए कम से कम अब पाकिस्तान के नेताओं को यह तो समझ ही जाना चाहिए कि वो किसी के बारे में कुछ भी बयान देने से पहले शब्दों पर नियंत्रण जरूर रखें वरना यह किसी भी देश में मुंह दिखाने लायक नहीं रहेंगे। भलाई इसी में है कि पाकिस्तान इस बात को जितनी जल्द समझ ले उसके लिए उतना ही अच्छा होगा।

మరింత సమాచారం తెలుసుకోండి: