भारत में जब से नया मोटर व्हीकल एक्ट 2019 लागू हो जाने के बाद से ट्रैफिक नियम का उल्लंघन करने का भारी भरकम चालान किया जा रहा है। जिसपर देश में जोरदार बहस भी चल रही है।



ऐसे में हैदराबाद पुलिस  ने ट्रैफिक नियम का उल्लंघन करने वालों के लिए नया तरीका निकाला है। इसके लिए पुलिस की तारीफ भी की जा रही है। दरअसल हैदराबाद पुलिस बिना हेलमेट और बिना दस्तावेज के वाहन चलाने वालों पर जुर्माना नहीं लगा रही बल्कि पुलिस उन्हें हेलमेट दिलवाने और दस्तावेज बनवाने में सहायता कर रही है।



मिली जानकारी के अनुसार रेचकोंडा कमिश्नर की पहल के मुताबिक ट्रैफिक निमय उल्लंघन में हेलमेट, लाइसेंस, बीमा और प्रदूषण जांच प्रमाण पत्र न होने पर चालान नहीं किया जाएगा। इन चार प्रकार के ट्रैफिक नियम के उल्लंघन करते हुए पकड़े जाने पर पुलिस के समक्ष तत्काल हेलमेट खरीदना, बीमा, प्रदूषण प्रमाण पत्र और वाहन के दस्तावेज बनवाने होंगे। वहीं पुलिस मौके पर ही ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने में भी मदद करेगी।



మరింత సమాచారం తెలుసుకోండి: