आज के इस बेहद ही आधुनिक और मतलबी हो चुकी दुनिया में भी इंसानियत कहीं ना कहीं बची ही हुई है। ऐसा ही एक ताजा तरीन मामला दक्षिण भारत से सामने आया है। बताया जा रहा है कि केरल के त्रिसूर जिले की एक पुलिस अफसर अपर्णा लवकुमार ने कैंसर मरीजों को विग बनाने के लिए बाल कटवा दिए। इस काम के लिए लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं। अपर्णा का कहना है कि मैंने बहुत ही छोटा काम किया है। मैं इतनी तारीफ की हकदार नहीं हूं। अपर्णा ने कहा कि मैंने जो किया वो कोई बड़ी बात नहीं है, मेरे बाल एक दो साल में वापस आ जाएंगे। मेरे लिए वे लोग वास्तव में हीरो हैं, जो जरूरतमंदों को अपना अंग दान करते हैं। सूरत में क्या रखा है, आपका काम उससे ज्यादा मायने रखता है। 


Image result for Aparna Lavakumar


अपर्णा पहले भी लोगों की मदद कर चुकी हैं। 10 साल पहले उन्होंने एक जरूरतमंद परिवार की मदद की थी। दरअसल, परिवार में एक बच्चे की मौत हो गई थी। अस्पताल से बच्चे की बॉडी को ले जाने के लिए उनके पास पैसे नहीं थे। तब अपर्णा ने अपने तीन सोने के कंगन परिवार को दे दिए थे। ताकि परिवार 60 हजार रुपए के बिल का भुगतान कर सके। इस घटना के बारे में अस्पताल के कर्मचारियों ने मीडिया को बताया था। अपर्णा कहती हैं कि वे हमेशा अपने थोड़े-थोड़े बाल दान करती रहती हैं, लेकिन इस बार उन्होंने तब अपना पूरा सिर मुंडवा लिया जब उनके सामने एक कैंसर से पीड़ित एक लड़का बिना बालों के दिखाई पड़ा। उन्होंने कहा कि मैं उस बच्चे के दर्द को महसूस कर पा रही थी। अपर्णा के साथ काम करने वाले अधिकारी उन्हें अपने रोल मॉडल के रूप में मानते हैं।

మరింత సమాచారం తెలుసుకోండి: