हर इंसान भाग्यवान और धनवान बनने के लिए छोटे-छोटे उपाय करता है| इसलिए आज हम आपको एक उपाय बताने जा रहे हैं, जिसे आप किसी भी रविवार, शनिवार, सोमवार, त्रयोदशी तिथि या सावन के महीने में किसी भी दिन कर सकते हैं| दरअसल त्रयोदशी तिथि भगवान शिव की तिथि मानी जाती हैं और भगवान शिव की आराधना से सभी श्रद्धालुओं को हर प्रकार की समस्याओं से मुक्ति मिलती हैं, खास कर धन संबंधी समस्याओं से छुटकारा मिलती हैं, इस उपाय को आप शाम के पाँच बजे के बाद कभी भी कर सकते हैं|

 


उपाय
इस उपाय को करने के लिए स्त्रियाँ लाल या पीले रंग के कपड़े पहने वहीं पुरुष इस उपाय को करने के लिए सफ़ेद या फिर स्काई ब्लू के कपड़े पहने, आप काले रंग का पैंट पहन सकते हैं| अब एक लाल रंग का मोटा कागज ले और इसे त्रिभुज आकार में काट ले यानि तीनों साइज एक बराबर होना चाहिए, कागज लेने के बाद आप पाँच नींबू ले, यदि आपके पास पाँच नींबू नहीं हैं तो आप एक ही नींबू को पाँच भागों में काट ले|अब लाल कागज के त्रिभुज और नींबू को ले और अपने घर के ईशान कोण यानि उत्तर-पूर्व की दिशा की ओर रख दे, कागज और नींबू को रखने के पश्चात आप इसके सामने अपनी परेशानी बोले ना की शिकायत करे, आप इसे टेबल भी रख कर बोल सकते है|

 

 

अब शांति से उसी स्थान पर बैठ जाए और हाथ जोड़ कर भगवान शिव से अपनी परेशानियों को कम करने या फिर समाप्त करने की प्रार्थना करे| एक बात का ध्यान रहे हैं कि जब यह उपाय आप करे रहे हो तो आपको कोई टोके नहीं यानि बिना किसी बाधा के आपको इस उपाय को करना हैं| यदि संभव हो तो आप लाल रंग के त्रिभूत और नींबू के सामने आठ अगरबत्तियाँ जलाए, यानि आठ अगरबत्तियाँ नहीं हैं तो आप एक ही अगरबत्ती के आठ टुकड़े करके जला दे|

 


अब आप शांति पूर्वक पाँच मिनट ध्यान करे, ध्यान आपको बिना पलक झपकाए करना है, ध्यान करते वक्त आप लाल रंग के त्रिभुज को देखें, अब आप अपने छत पर या फिर किसी एकांत जगह जाए और वहाँ जाकर चार नींबुओं की चारों दिशाओं में फेंक दे और पांचवा नींबू अपने सिर के ऊपर उछाल दे, मुड़ कर ना देखे| अब आप अपने घर आयें और फिर हाथ-पैर धोकर लाल कागज के त्रिभुज को अपने बिजनेस वाले जगह पर लगा दे, आप इसे वहाँ रखे जहां आप आप इसे हमेशा देख सके| इस उपाय को करने से मन में आत्मविश्वास आता हैं और कार्य में सफलता मिलती हैं|

మరింత సమాచారం తెలుసుకోండి: