आज रविवार से भारतीय क्रिकेट टीम और साउथ अफ्रीकी खिलाड़ियों के बीच तीन टी20 मैचों की शुरुआत भारत के उत्तराखंड के धर्मशाला स्थिति मैदान से हो रही है। बताते चलें की भारतीय टीम की कमान विराट कोहली और साउथ अफ्रीका की क्विंटन डि कॉक के हाथ में है। आईसीसी टी20 रैंकिंग में भारत तीसरे और साउथ अफ्रीका चौथे स्थान की टीम है। जैसा की पहले से ही तय है दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की सीरीज खेली जाएगी। सीरीज का पहला मुकाबला 15 सितंबर को और उसके बाद 18 और 22 सितंबर को खेले जाएंगे।


रविवार से होगी शुरुआत


आपको यह भी बता दें की अभी हाल ही में भारत ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ सीरीज खेली है जिसमे उसने शनदार जीत हासिल की और अब भारत अपने इसी विजयी क्रम को जारी रखना चाहेगा। बताते चलें की भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 13 टी20 इंटरनैशनल मैचों में से भारत ने 8 और साउथ अफ्रीका ने 5 मुकाबले जीते हैं। इस लिहाज से भारत का पलड़ा भारी है। भारतीय टीम के लिए कप्तान विराट कोहली के अलावा सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या जैसे खिलाड़ी काफी अहम साबित हो सकते हैं। कप्तान डि कॉक और तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा पर इस दौरे में खास नजर होगी। इसके अलावा डेविड मिलर को भी बतौर सीनियर खिलाड़ी युवा टीम को संभालने की जिम्मेदारी होगी।

మరింత సమాచారం తెలుసుకోండి: