कल भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला गया, हालांकि बारिश की वजह से मैच बाधित हुआ और पहले दिन का खेल पूरा नही हो पाया, इससे पहले भारतीय कप्तान कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी को चुना। विशाखापट्टनम में खेले जा रहे इस मैच में भारत की ओर से रोहित शर्मा और मयंक अग्रवाल ओपनिंग करने उतरे। इसके साथ ही उन्होंने रिकॉर्ड बुक में अपना नाम भी दर्ज करा लिया। 47 साल बाद ऐसा हुआ, जब किसी नई भारतीय सलामी जोड़ी ने भारतीय जमीन पर खेलते हुए टीम के लिए शुरुआत की हो। रोहित और मयंक सलामी जोड़ी के रूप में अपना पहला टेस्ट भारतीय जमीन पर खेल रहे थे। इससे पहले ऐसा साल 1972 में हुआ था, जब इंग्लैंड के खिलाफ नई दिल्ली में हुए मैच में सुनील गावस्कर और रामनाथ पारकर ने भारतीय पारी की शुरुआत की थी। इस मैच में रामनाथ पारकर ने टेस्ट डेब्यू किया था। वहीं, गावस्कर ने बतौर सलामी बल्लेबाज अपना पहला मैच खेला था।


Image result for भारत की ओर से रोहित और मयंक ने ओपनिंग की


पहले विकेट के लिए हुई शतकीय साझेदारी
मैच के पहले दिन दोनों भारतीय बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए नाबाद 202 रन की साझेदारी की। 24 पारियों के बाद भारतीय ओपनर्स ने शतकीय साझेदारी की है। पिछली बार अफगानिस्तान के खिलाफ 2018 में बेंगलुरु में शिखर धवन और मुरली विजय ने शतकीय साझेदारी की थी। भारत ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक बिना किसी नुकसान के 202 रन बना लिए। रोहित ने करियर का चौथा शतक लगाया।  रोहित ने 10 पारियों के बाद 100+ रन बनाए। उन्होंने पिछला शतक श्रीलंका के खिलाफ 2017 में नागपुर के मैदान पर लगाया था। दूसरी ओर, मयंक ने करियर का चौथा अर्धशतक लगाया।

మరింత సమాచారం తెలుసుకోండి: